होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अब मनचलों की खैर नहीं, बइराइच पुलिस बरतेगी सख्ती

अब मनचलों की खैर नहीं, बइराइच पुलिस बरतेगी सख्ती

यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

बहराइच के नए एसपी जुगल किशोर ने कहा है कि अब एंटी रोमियो स्क्वॉयड को और सक्रिय किया जाएगा.

    बहराइच के नए एसपी जुगल किशोर ने कहा है कि अब एंटी रोमियो स्क्वॉयड को और सक्रिय किया जाएगा. स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी करने वाले मनचलों पर रासुका लगाया जाएगा.

    जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के अपराधियों और माफियाओं के चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है. अब उन्हें उनके सही ठिकाने पर भेजा जाएगा. एसपी ने कहा कि अब जिले की पुलिस ने अपराधियो और माफियाओ को नेस्तनाबूद करने का संकल्प ले लिया है. अपराधी स्थान बदलकर भी पुलिस की कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे.

    जुगल किशोर ने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों और माफियाओं से मिलने वालों पर भी पुलिस नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि अब नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों, वन कटान, चोरी के वाहनों को सीमा पार करने और मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये दोनों देशों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गयी है.

    Tags: UP police, बहराइच

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें