बहराइच: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तेंदुए का तांडव बढ़ गया है. लखनऊ में कई दिनों तक दहशत फैलाने के बाद अब तेंदुआ जान लेने लगा है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए की शिकार एक लड़की हो गई है. बहराइच में मोतीपुर के जंगल में तेंदुए के हमले में एक लड़की की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर खटिकनपुरवा गांव में मायाराम की पुत्री सोनी (12) खेत में थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने शोर मचाने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन अधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बधावन ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है. पिछले पांच दिनों में कतर्नियाघाट जंगल के मोतीपुर रेंज में तेंदुए के हमले में तीन बच्चों की मौत हुई है. बता दें कि लखनऊ से लेकर मथुरा तक में तेंदुए को बीते कुछ समय से देखा गया है. कई बार तो वह लोगों को घायल भी कर चुका है.
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में भी यह तेंदुआ देखा गया था. लखनऊ में लोगों के घरों के छतों तक आकर आतंक फैलाने वाले तेदुएं से कई दिनों तक लोग दहशत में रहे थे. वहीं, कल्याणपुर में 25 दिसंबर की रात को तेंदुआ खाली प्लॉट में देखा गया था. वन विभाग के अधिकारियों ने जाल लगाकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे थे. (इनपुट भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bahraich news, Leopard, Uttar Pradesh News