मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में बेल्थरा रोड तहसील के एसडीएम (SDM) अशोक चौधरी का बेरहम चेहरा सामने आया है. एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें बेल्थरा रोड एसडीएम अशोक चौधरी (SDM Ashok Chaudhary) सरेआम लोगों पर लाठियां भांजते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर संज्ञान ले लिया. उन्होंने बलिया एसडीएम पर कार्रवाई का फरमान सुना दिया. मामले में डीएम ने पहले उनका ट्रांसफर कलेक्ट्रेट मुख्यालय में किया. बाद में शासन से उनके निलंबन का फरमान आ गया और उन्हें राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया.
बलिया डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने एसडीएम अशोक चौधरी की जगह डिप्टी कलेक्टर संत कुमार को तैनात किया है. बता दें कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और फेस मास्क की चेकिंग के नाम पर एसडीएम अशोक चौधरी खुलेआम लोगों पर लाठियां बरसा रहे हैं.
लोगों का आरोप- बेवजह की जमकर पिटाई
इलाके के लोगों ने बताया कि एसडीएम अशोक चौधरी ने चेकिंग के नाम पर दुकानदारों को दुकान से घसीटकर लाठियों से जमकर पीटा. इतना ही नहीं अपने गार्डों के साथ सड़क पर मनमर्जी कर रहे एसडीएम अशोक चौधरी ने एक दुकानदार और उसके भाई को पीट-पीटकर घायल कर दिया, जबकि दुकानदार फेस मास्क लगाकर दुकान पर बैठा था. एसडीएम की मनमर्जी इतने पर ही नहीं रुकी. उन्होंने अपने गार्डों के साथ तहसील परिसर में भी अपनी ताकत दिखाई. तहसील परिसर में आए फरियादियों को भी उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा. जबकि तहसील में आए फरियादी मास्क भी लगाए हुए थे.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने बेल्थरा रोड, जनपद बलिया के उपजिलाधिकारी श्री अशोक चौधरी द्वारा जनता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 20, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Up news in hindi, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news