होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Belthara Road Assembly Seat: राजभर से नाता तोड़ने के बाद भाजपा के लिए कठिन होगा बेलथरा रोड का चुनाव

Belthara Road Assembly Seat: राजभर से नाता तोड़ने के बाद भाजपा के लिए कठिन होगा बेलथरा रोड का चुनाव

UP Chunav 2022: बेल्थरा रोड सीट पर भाजपा, बसपा और सपा-सुभासपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.

UP Chunav 2022: बेल्थरा रोड सीट पर भाजपा, बसपा और सपा-सुभासपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.

Belthara Road Assembly Seat Election: बलिया जिले की बेल्‍थरा रोड सुरक्षित विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा ने जीत ...अधिक पढ़ें

बलिया. बेल्‍थरा रोड (सुरक्षित) विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्‍व में आई थी. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर अब तक हुए दो चुनाव हुए हैं. एक बार सपा और एक बार भाजपा जीत चुकी है. 2012 के चुनाव भाजपा इस सीट पर चौथे नंबर पर थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को मिले वोटों के आधे से कम वोट भाजपा को मिले थे. 2017 में भाजपा प्रत्‍याशी धनंजय कनौजिया को सुभासपा से गठबंधन और मोदी लहर का फायदा मिला और वह सपा प्रत्‍याशी को 18 हजार से भी अधिक वोटों से हराने में कामयाब रहे थे. ओमप्रकाश राजभर के अलग होने के बाद इस चुनाव में जीत दोहराना भाजपा के लिए चुनौती होगा.

2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के गोरख पासवान को 57363 वोट मिले थे. उन्‍होंने बसपा के छत्‍तू राम को 10278 वोट से हराया था. छत्‍तू को 47066 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे सुभासपा के प्रवीण प्रकाश को 35578 वोट मिले थे. भाजपा प्रत्‍याशी सूर्य बली को कुल 14706 वोट मिले थे. 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी धनंजय कनौजिया को 77504 वोट मिले थे. उन्‍होंने निवर्तमान विधायक व सपा प्रत्‍याशी गोरख पासवान को 18316 वोट से हराया था.

गोरख को 59185 वोट मिले थे. 47297 वोट लेकर बसपा के चूड़ा राम तीसरे नंबर पर थे. 3.33 लाख मतदाताओं वाली बेल्‍थरा रोड विधानसभा सीट पर दलित और यादव वोटरों का वर्चस्‍व है. मुस्‍लिम, क्षत्रिय और राजभर वोटर भी हार-जीत के फैसले में निर्णायक हो सकता है.

Tags: UP Election 2022, UP Vidhan sabha chunav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें