बांदा में बिजली विभाग के अधिकारियों ने 6 करोड़ जारी होने के बाद 13 साल में मौके पर काम नहीं कराया. कमिश्नर की शिकायत से हडकंप.
बांदा. बांदा में बिजली विभाग (Lectricity department scam) के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. इसमें सरकार के द्वारा दिए गए शहर से बांदा बहराइच मार्ग में बिजली विभाग को 321 से 318 मीटर सुंदरीकरण के लिए रास्ते में बिजली लगाकर शहर को चकाचौंध करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके लिए बजट भी 13 साल पहले विभाग को दे दिया गया था. पीडब्ल्यूडी विभाग ने रास्ता बनाकर अपना काम पूरा करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन किया था, लेकिन बिजली विभाग को जो बजट मिला था बजट मिलने के बाद आज तक काम नहीं किया गया है.
13 साल पूरे होने के बाद बिजली विभाग ने कहीं कोई कार्य नहीं किया है. बिजली विभाग को 6 करोड़ की धनराशि मुहैया कराने के बाद भी अब तक कार्य नहीं हुआ है. अब यही 6 करोड़ की कार्य लागत अब जोड़ी जाए तो लगभग 10 से 12 करोड़ होती है. इस दौरान जनपद में कई बड़े अधिकारी बिजली विभाग के आए और चले गए लेकिन किसी ने भी इस कार्य को करने की जहमत नहीं उठाई गई है. इस पूरे मामले में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों की शिकायत करते हुए शासन को जांच कराने की लिए पत्र भी भेजा है.
मामले की जानकारी देते हुए कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 2009 में बिजली विभाग को एक कार्य योजना सौंपी गई थी जो कि बांदा बहराइच मार्ग में बिजली विभाग को रास्तों में स्ट्रीट लाइट लगानी थी.
यह शहर और शहर से बाहर का एरिया सुंदर लगे लेकिन उस दौरान विभाग को विभाग को कार्य का पूरा पैसा देने के बाद भी आज तक कोई कार्य विभाग के द्वारा नहीं कराया गया. इसमें विभाग के तमाम कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. पूरे मामले में शासन को जांच के लिए पत्र लिखा है और पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banda News, UP scams, Uttar pradesh news
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश