होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Banda News: नंगे पांव पुलिस के पास पहुंची महिला, देखकर CO ट्रैफिक हुए भावुक, दिखाई ये दरियादिली

Banda News: नंगे पांव पुलिस के पास पहुंची महिला, देखकर CO ट्रैफिक हुए भावुक, दिखाई ये दरियादिली

बांदा में पीड़ित महिला के पैरों में अपने हाथों से चप्पल पहनाते सीओ ट्रैफिक.

बांदा में पीड़ित महिला के पैरों में अपने हाथों से चप्पल पहनाते सीओ ट्रैफिक.

Uttar Pradesh Police News: उत्तर प्रदेश के बांदा से भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गरीब महिला नंगे पांव शि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा
पीड़िता महिला के नंगे पैरों में सीओ ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल
पीड़ित महिला अतिरिक्त जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आई थी

बांदा. उत्तर प्रदेश में अपने रवैये के लिए बदनाम पुलिस (Uttar Pradesh Police) का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां सर्दी में एक महिला जब अपनी शिकायत लेकर नंगे पांव पुलिस के पास पहुंची तो उसे देखकर सीओ ट्रैफिक भावुक हो गए. सीओ ने तत्काल बाजार से चप्पल की नई जोड़ी मंगवाई. यही नहीं सीओ ने खुद अपने हाथों से पीड़िता के पैरों में चप्पलें पहनाई. सीओ की यह व्यवहार देखकर महिला भी भावुक हो गई. वहीं सीओ का ऐसा करते हुए का वीडियो अब बांदा जनपद में सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखकर सीओ की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार यह मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली इलाके में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सामने आया है. वहां अतिरिक्त जनसुनवाई पर बैठे सीओ ट्रैफिक सत्यप्रकाश शर्मा के पास एक महिला बिसंडा थाना इलाके के बीरी बिरहन गांव से शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला की शिकायत की थी पड़ोसी ने उसे परेशान कर रखा है.

महिला ने सीओ ट्रैफिक को दिया भरपूर आशीर्वाद
इसी दौरान सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने देखा कि महिला के पैरों में चप्पल नहीं है. यह देखकर वे भावुक हो गए. उन्होंने तत्काल अपने पैसों से पीड़ित महिला के लिए नई चप्पल जोड़ी मंगवाई. बाद में महिला को दी. महिला चप्पल लेने में हिचकिचाई तो सीओ ने खुद थैली में से चप्पल निकाली और अपने हाथों से महिला के पैरों में पहना दी. पीड़ित महिला ने सीओ ट्रैफिक को भरपूर आशीर्वाद दिया.

अधिकारियों को दिए पीड़िता की शिकायत के निस्तारण के निर्देश
सीओ ने इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही उसकी शिकायत का निस्तारण करें. सीओ के मानवीय कार्य का वहां खड़े किसी फरियादी ने वीडियो बना लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है. बांदा पुलिस का यह मानवीय चेहरा देखकर लोग भी काफी खुश भी हो रहे हैं और जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं.

Tags: Banda News, Positive Story, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें