होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP के इस जिले में बकरी के बच्चों का मना जन्मदिन, काटा गया केक और पूरे मोहल्ले ने उड़ाई दावत

UP के इस जिले में बकरी के बच्चों का मना जन्मदिन, काटा गया केक और पूरे मोहल्ले ने उड़ाई दावत

Unique Birthday: बांदा में बकरी के बच्चों का मनाया गया बर्थडे

Unique Birthday: बांदा में बकरी के बच्चों का मनाया गया बर्थडे

Unique Birthday in Banda: वायरल वीडियो बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है, जहां के रहने वाले राज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बेऔलाद दंपत्ति ने धूमधाम से मनाया बकरी के बच्चों का जन्मदिन
बर्थडे पार्टी में पुरे मोहल्ले ने जमकर उड़ाई दावत
बकरी के बच्चीं का जन्मदिन मानाने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी

बांदा. यूपी के बांदा जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बेऔलाद दंपत्ति बकरी के बच्चों का जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं बकरी के बच्चों के जन्मदिन के मौके पर धूमधाम से केक काटा गया और मोहल्ले वाले डीजे की धुन पर थिरकते भी नजर आए. दावत खाने के बाद लोगों ने इस दंपत्ति को और बकरी के बच्चों को दुआएं भी दी.

बता दें कि वायरल वीडियो बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है, जहां के रहने वाले राजा और उनकी पत्नी शादी के कई सालों बाद भी बेऔलाद है. अभी पिछले वर्ष इनकी एक बकरी ने एक साथ 2 बच्चे को जन्म दिया. जन्म के वक्त भी जश्न मनाया गया था और बकरी के बच्चे जब एक साल के हो गए तो उन्होंने धूमधाम से बर्थडे मनाया.

लोगों ने गिफ्ट भी दिया
इस अनोखे जन्मदिन में मोहल्ले के तमाम लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने केक काटा और उसके बाद फिर डीजे पर जमकर डांस हुआ. इसके बाद सभी लोगों ने दावत भी खाई. कुछ लोगों ने गिफ्ट भी दिया.  बता दें कि दंपत्ति ने बकरी के बच्चों का नाम कुबेर और लक्ष्मी रखा है. राजा ई-रिक्शा चलाते हैं और रोजाना सुबह और शाम को बकरी के दोनों बच्चों को रिक्शे पर बैठाकर शहर की सैर भी करवाते हैं. पड़ोसियों का कहना है कि खुद की औलाद न होने पर राजा कुबेर और लक्ष्मी को अपनी औलाद की तरह पालता है.

सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
बेजुबान बकरी के बच्चों से अजब प्रेम की गजब कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. लोग राजा और उसकी पत्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही लोग यह भी दुआ कर रहे हैं कि राजा को खुद की संतान भी हो जाए.

Tags: Banda News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें