होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बांदा में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो में हुई टक्कर, 5 की मौत

बांदा में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो में हुई टक्कर, 5 की मौत

Banda Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Banda Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Banda Road Accident: यूपी के बांदा जनपद में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तिंदवारी-पपरेंदा मार्ग पर शादी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

बांदा. यूपी के बांदा जनपद में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तिंदवारी-पपरेंदा मार्ग पर शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग हादसे में घायल हुए हैं. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 5 बजे चित्रकूट जनपद के राजापुर से शादी समारोह में शामिल होकर लोग वापस पैलानी थाना अंतर्गत निवाइच जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार बोलेरो की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Tags: Banda News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें