भले ही सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से लाख दावे और वादे किए जाएं, लेकिन सड़क हादसे (Road accidents) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में एक ऐसा ही सड़क हादसा सामने आया जहां पति-पत्नी की मौत के बाद 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं. यह दर्दनाक हादसा एनएच 76 के महुआ गांव के सामने हुआ है.
बांदा में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है, जहां निमंत्रण देकर लौट रहे पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मामला गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ गांव से का है, जहां अतर्रा से निमंत्रण देकर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद महिला की और उसके पति की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बांदा शहर के सर्वोदय नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना में पति (राधे) और पत्नी (राजकुमारी) की मौत से 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं. जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.
मामले की जानकारी देते हुए गढ़वा थाना अध्यक्ष सचिन पांडे ने बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक चार पहिया गाड़ी ने दो लोगों को कुचल दिया था. दोनों पति-पत्नी थे और उनकी मौत हो गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2020, 15:51 IST