बांदा. एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) भी पॉजिटिव आई. हालांकि मुख्तार अंसारी को कोई लक्षण नहीं है. उसे बांदा जेल (Banda Jail) के बैरक नंबर 16 में आइसोलेट किया गया है. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर उसका इलाज किया जाएगा. बता दें कि गत शनिवार को मुख़्तार अंसारी समेत अन्य कैदियों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. जिसमें मुख़्तार व तीन अन्य कैदी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद रविवार को उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें भी वह संक्रमित पाया गया.
बांदा जेल प्रभारी अधीक्षक पीके त्रिपाठी बताया कि
मुख़्तार को आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम उसके हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की समस्या आने पर इलाज शुरू किया जाएगा। फिलहाल उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है.
मुख्तार अंसारी को उसकी बैरक नंबर 16 में रखा गया
शनिवार देर शाम बांदा जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडल कारागार में लगभग 40 बंदियों के कोरोना सैपल जांच के लिए लिए थे, जिसमें मुख्तार अंसारी का भी सैंपल लिया गया था. आज मुख्तार अंसारी के साथ 3 अन्य बंदी कोरोना की चपेट मे आए हैं, जिसके बाद मंडल कारागार में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल अब तक मुख्तार अंसारी को उसकी बैरक नंबर 16 में जहां रहता था वहीं रखा गया है. अभी तक मुख्तार अंसारी का कोई भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया.
बता दें इसी महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा शिफ्ट किया गया था. मुख़्तार के खिलाफ प्रदेश में दर्ज कई आपराधिक मामलों की सुनवाई चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banda Jail, Banda News, Mukhtar ansari, Mukhtar Ansari News
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 07:01 IST