UP के बांदा में एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है
बांदा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त रुख अख्तियार किए है. इसके चलते अब बांदा पुलिस भी महिला अपराधों को लेकर पुलिस महकमा भी सख्त नजर आ रहा है. 10 फरवरी को एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही रिश्ते में लगने वाले चाचा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आरोपी के घर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.
बता दें पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां पर एक रिश्ते में लगने वाले चाचा ने ही रिश्तो को शर्मसार कर दिया है और 9 साल की मासूम नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी परिजनों ने कमासिन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में 376/AB/ 342 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था. 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रदीप रैदास पुत्र भजना निवासी साडा सानी थाना कमासिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शनिवार को आरोपी के घर बुलडोजर भी गरजा. प्रदीप के घर के अवैध निर्माण को कमासिन पुलिस द्वारा आज ध्वस्त किया गया. मामले की जानकारी देते हुए बांदा एसपी अभिनंदन ने बताया है कि कमासिन थाना क्षेत्र में कल एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद आज आरोपी प्रदीप रैदास पुत्र भजना निवासी साडा सानी को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर जेल भेजा गया है और आरोपी के घर अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है. इसके पहले भी महिलाओं के साथ छेड़खानी व महिलाओं से अपराध करने वाले लोगों पर बांदा एसपी ने जेल भेजकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है.
एसपी ने बताया कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई चलती रहेगी. अपराधी और मजनू महिलाओं पर अपराध करना छोड़ दें नहीं तो जेल भेज कर घर को ध्वस्त अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी.
.
Tags: Banda News, UP bulldozer action, Up crime news, UP news
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट