होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Election: चौथे चरण के मतदान से पहले बांदा में पकड़ी गई अवैध असलहों की फैक्ट्री, 31 तमंचे बरामद

UP Election: चौथे चरण के मतदान से पहले बांदा में पकड़ी गई अवैध असलहों की फैक्ट्री, 31 तमंचे बरामद

Banda News: पकड़े गए आरोपी लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का काम और सप्लाई करने का काम करते थे.

Banda News: पकड़े गए आरोपी लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का काम और सप्लाई करने का काम करते थे.

Banda News: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर ऑर्डर कर सीमा से लगे मध्य प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, सतना और ...अधिक पढ़ें

बांदा. उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान होना है. इस बीच बांदा (Banda) पुलिस ने एक बड़ी हथियारों की फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) बरामद की है. जहां 31 तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने चार हार्डकोर क्रिमिनल गिरफ्तार किए गए है. पकड़े गए आरोपी लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का काम और सप्लाई करने का काम करते थे. एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी टीम ने तिंदवारी पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में असलहा कारतूस बरामद किए हैं.

मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदा गांव का है. जहां लंबे समय से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. जानकारी के मुताबिक असलहा फैक्ट्री में बड़ी तादाद में अवैध असलहे बनाए जा रहे थे और अवैध असलहो को 2022 विधानसभा चुनाव में अराजकता फैलाने के लिए इस्तेमाल किए जाना था. बांदा पुलिस लगातार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन कार्यवाही कर रही है.

अहमदाबाद बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे मौलाना अरशद मदनी, कही ये बात

इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंबे समय से अवैध असला फैक्ट्री संचालित हो रही है और भारी मात्रा में अवैध असले बनाकर उनकी सप्लाई की जानी है. जिसके बाद एसओजी टीम ने पूरे मामले में तिंदवारी पुलिस की मदद से छापेमारी करते हुए 31 असलहे बरामद किए हैं. जिसमें से 24 तमंचे बने हुए हैं और 7 तमंचे अधबने हैं. असलहे बनाने वाले और सप्लाई करने वाले 4 लोगों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर ऑर्डर कर सीमा से लगे मध्य प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, सतना और फतेहपुर इन सब जनपदों में सप्लाई जाती थी. पुलिस का कहना है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि किस पार्टी के लिए यह प्रयोग हो रहा था यह जांच के दौरान ही कंफर्म हो पाएगा.

Tags: Arms Smuggling, Banda News, Fake Arms License, UP Assembly Election 2022, Up crime news, UP Election 2022, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें