बाराबंकी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के दो सेंटर शुरू हुए हैं.
रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रों के लिए बड़ी पहल की है. बाराबंकी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अभ्युदय कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है. इस सेंटर पर आईएएस, पीसीएस, नीट और इंजीनियरिग के अलावा एनडीए, सीडीएस और दूसरी सैन्य सेवाओं के साथ पुलिस भर्ती से जुड़ी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. इस योजना के तहत 282 दिन की कक्षाओं के बल पर छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग जिले के जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज और डीएवी कॉलेज के कैंपस में संचालित हो रही है. कोचिंग में आईएएस, पीसीएस, नीट समेत तमाम परीक्षाओं की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयारी करवाई जा रही है.
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक किए गए हैं शामिल
शिक्षकों के पैनल में आशीष पाठक और ताजुद्दीन खान जैसे जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक शामिल किये गए हैं. कोचिग सेंटर के नोडल बाराबंकी के एडीएम राकेश कुमार सिंह बनाए गए हैं. जबकि यूपीएससी के 131 और नीट के 36, जेईई के 18 और एनडीए, सीडीएस के 13 अभ्यर्थी अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लिए चयनित हैं. इनकी अलग-अलग कक्षाएं चल रही हैं.
एसडीएम भी बच्चों को पढ़ा रहे
कोचिंग में प्रवक्ता के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी अभ्यर्थियों को पढ़ा रहे हैं और अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं. सप्ताह में एक दिन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और एसडीएम भी यहां बच्चों को पढ़ा रहे हैं. यह कोचिंग सेंटर शाम साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक संचालित हो रही है.
कोचिंग से पढ़ाई का सपना हो रहा पूरा
कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि सीएम योगी की इस पहल से उनको काफी लाभ मिल रहा है. आर्थिक तंगी या दूरी की वजह से वह लोग अच्छी कोचिंग नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में इस कोचिंग से उनकी पढ़ाई का सपना पूरा हो रहा है. छात्र-छात्राओं के मुताबिक, पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग में जिले के बड़े अधिकारी भी पढ़ाने के लिए आते हैं. जिससे उनके अनुभव की भी जानकारी होती है. इसके अलावा इन छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे शिक्षक डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और ताजुद्दीन खान ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की सराहना की है.
मुख्यमंत्री की इस पहल से बच्चों को मिल रही शिक्षा
शिक्षकों का कहना है कि गरीब तबके के बच्चों के लिये यह कोचिंग एक सुनहरे अवसर की तरह है. वहीं बाराबंकी के जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस पहल से जिले के बच्चों को फ्री में उच्च श्रेणी की शिक्षा मिल रही है. उन्होंने बताया कि अभ्युदय कोचिंग में जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पढ़ा रहे हैं. साथ ही जिले के बड़े अधिकारी भी क्लास लेते हैं. ऐसे में बच्चों को सफलता मिलना निश्चित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barabanki News, CM Yogi Adityanath, IAS, UP police