यूपी में बाराबंकी जिले के कई क्षेत्रों में दहशत का पर्याय बने एक तेंदुए को रविवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. तेंदुआ पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.
वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से एक तेंदुआ आतंक का पर्याय बना हुआ था. उसके हमलों में कई ग्रामीण घायल हो चुके थे. इस तेंदुए को चीनी मिल के पास स्थित जंगल में पिंजरे में चारा बांधकर पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम पिछली कई रातों से जंगल में तलाशी अभियान भी चला रही थी, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
जंगल में तेंदुआ होने के स्थानीय लोगों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा रखकर उसमें बकरा बांधा था. रविवार को सुबह जब देखा गया तो तेंदुआ उसमें फंस चुका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 13, 2017, 19:40 IST