बाराबंकी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य की राजनीतिक उफान पर है. हर रोज नए समीकरण बनने और उसके बिगड़ने का दौर भी जारी है. साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों का सिर दर्द भी बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने बाराबंकी में बड़ा दांव खेला है. मनपसंद सीटों के लिए पार्टी के 3 बड़े नेताओं के बीच चल रहे खींचतान को शांत करने के लिए अखिलेश ने नया फॉर्मूला अपनाया है. सूत्र बताते हैं कि इसके तहत तीनों सीटों के नेताओं का विधानसभा क्षेत्र (UP Elections 2022) ही बदल दिया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा प्रमुख का यह दांव कितना सफल रहता है.
दरअसल, बाराबंकी की दरियाबाद, कुर्सी और रामनगर विधानसभा सीटों के लिए पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं के बीच खींचतान चल रही थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंतर्कलह को शांत करने के लिए नया फॉर्मूला निकाल लिया है. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने इन तीनों नेताओं का विधानसभा क्षेत्र ही बदला दिया है. बताया जा रहा है कि दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को टिकट देने का फैसला किया गया है. वहीं, कुर्सी विधानसभा सीट से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को प्रत्याशी बनाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा रामनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी फरीद महफूज किदवई को चुनाव मैदान में उतार सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Barabanki News, Uttar Pradesh Assembly Elections
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर