होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Barabanki News: पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हुआ अमृत सरोवर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Barabanki News: पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हुआ अमृत सरोवर, मिलेंगी ये सुविधाएं

बाराबंकी के एक गांव में अमृत सरोवर.

बाराबंकी के एक गांव में अमृत सरोवर.

सरकार की योजना के तहत यहां एक प्राचीन पोखर को जीवन और पर्यावरण को अमृत दिया गया है. यह अमृत सरोवर प्रदेश के अन्य जिलों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में पिकनिक स्पॉट का एक बेहतर मॉडल पेश किया गया है, जो यूपी के अन्य जिलों के लिए किसी नजीर से कम नहीं है. खास बात ये है कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवर का बेहतरीन प्रबंधन करके इसे तैयार किया गया है. बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावा में नव विकसित अमृत सरोवर का ये मॉडल बनाया गया है.

बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावा में नव विकसित हुए अमृत सरोवर का नजारा देखते बनता है. यहां निर्माण कार्य महिला प्रधान द्वारा कराया जा रहा है. अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे जिले से पीडी मनीष कुमार ने प्रधान प्रतिनिधि का अच्छा काम देख कर उनकी जमकर सराहना की है. वहीं खण्ड विकास अधिकारी यशवर्धन सिंह के प्रयासों से जनपद में अमृत सरोवर बनाकर तैयार किया जा रहा है. ये राजा शहीद बलभद्र सिंह अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है.

एक एकड़ में फैला है तालाब
बीडीओ यशवर्धन सिंह ने इसकी नींव रखी और तीन महीने में एक एकड़ में फैले तालाब को नया रूप दे दिया गया. पानी एकत्रित करने के लिए इसकी खुदाई कराई गई. साथ ही इसके किनारों पर छायादार और फलदार पौधे रोपे गए हैं. टहलने के लिए पाथवे बनाया गया है, बाउंड्रीवाल पर बेहतरीन स्लोगन की पेंटिंग भी की गई है और बीच-बीच में आकर्षक बेंच भी रखी गई हैं. साथ ही परिसर में रंगबिरंगी हटनुमा बैठक भी बनायीं गयी हैं.

ग्रामीणों ने भी की सराहना
पडरावा और इसके आस पास में कोई ऐसा स्थल नहीं था, जहां लोग सुबह-शाम मनोरम स्थल पर कुछ समय गुजार सकें. ऐसे में अमृत सरोवर योजना ने इस कमी को पूरा कर दिया है. जिसकी अब ग्रामीण भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार और तत्कालीन सीडीओ एकता सिंह के निर्देशन में बीडीओ यशवर्धन सिंह विकासखंड सिद्धौर के पडरावा के प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह के प्रयासों से यह अमृत सरोवर बनकर तैयार हुआ है.

Tags: Barabanki News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें