महादेवा महोत्सव
रिपोर्ट- संजय यादव
बाराबंकी के प्रमुख शैव तीर्थस्थल और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र लोधेश्वर महादेवा में पूरे विधि-विधान से महादेवा महोत्सव का उद्घाटन हुआ.जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया.इस दौरान राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे.
बैंड की धुनों के बीच सभी लोग मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रों के बीच विधि-विधान से पूजन अर्चन किया.उद्घाटन के समय भूतभावन भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्तों की भीड़ भी जुटी रही.दरअसल स्थानीय निकाय चुनाव के चलते बीते साल नवंबर महीने में महादेवा महोत्सव को स्थगित किया गया था.जो शनिवार से शुरू हुआ और एक हफ्ते तक चलेगा.इस दौरान तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
लोधेश्वर महादेवा परिसर जयकारों से गूंजा
लोधेश्वर महादेवा में आज दोपहर वैदिक मंत्र गूंज उठे.भगवान शिव के जयकारों से लोधेश्वर महादेवा परिसर गूंज उठा.विश्व कल्याण द्वार पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के पहुंचते ही मंदिर के पुजारी ने उन्हें ओम नम: शिवाय प्रिंटेड अंगवस्त्र भेंट कर नारियल, पुष्प और अक्षत दिया। इसके बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया.
लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले मेले
इसी के साथ लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई.बैंड की धुनों के बीच सभी लोग महादेवा मंदिर पहुंचे और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की.इस दौरान ओम नम: शिवाय, बम भोले के जयकारों से वातावरण गूंज उठा.सात दिवसीय इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.इस मौके पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, एसपी, एडीएम समेत तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दौरान बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अगले 1 हफ्ते तक महादेवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.पुलिस प्रशासन ने महोत्सव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है.ऑडिटोरियम में अगले एक हफ्ते तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.उन्होंने इस दौरान सभी से सफल कार्यक्रम कराने की अपील की और शुभकामनाएं दीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barabanki News