रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बार फिर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. यहां एक लड़के को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रेम प्रसंग के चलते इस लड़के को खंभे से बांधकर पीटा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी में सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर भवानीपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी रिजवान ने आरोप लगाया कि, उसके गांव के ही निवासी हाजी शाह आलम, हाजी छेदा कैफुलवरा, हसनैने और शोएब ने मिलकर उसके भाई मोहम्मद तकी को खंभे में बांधकर जमकर पीटा है. रिजवान ने कहा, ‘आरोपियों के घर की लड़की मेरे भाई मोहम्मद के फोन पर मैसेज करती थी. जिसकी जानकारी आरोपियों को लग गई और वो गुस्से में आकर पहले तो घर में घुसकर पिटाई किए फिर इसके बाद घर के बागहर खंभे से बांधकर पिटाई की’. वहीं इस पूरी वारदात की मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस हिरासत में चारों आरोपी
पीड़ित के भाई रिजवान ने सफदरगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले तो हमारे घर में घुसकर मारा-पीटा इसके बाद मोहम्मद को घर के सामने एक खंभे में रस्सी से बांधकर पीटा. वहीं पीड़ित पक्षा की तहरीर के बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barabanki News