रिपोर्ट : संजय यादव
बाराबंकी. हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन और मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवारा जाएगा. इन स्टेशनों पर सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही, ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. बजट में इसकी घोषणा की गई है. बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव दिया था. बजट में इस पर मुहर लग गई. इसके अलावा इस साल बाराबंकी से लखनऊ रेल मार्ग पर भी सुगम परिचालन के लिए दो और लाइनें बिछाई जाएंगी. बजट में इस काम के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसके बाद बाराबंकी से वंदे भारत जैसी हाईस्पीड ट्रेनें भी गुजरेंगी.
भारत सरकार की इस घोषणा के बाद से जिले के लोगों में काफी खुशी है. उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाएं अभी तक नहीं थीं. लेकिन अब अमृत योजना के तहत ये सुविधाएं बढ़ेंगी. वहीं स्टेशन अधीक्षक पीयूष कुमार वर्मा ने बताया अमृत योजना में स्टेशन के चयन होने से अब यहां सौंदर्यीकरण का काम तेजी से होगा. जिले के लोगों के साथ ही बाकी यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. असल में बाराबंकी रेलवे स्टेशन को 10 साल पहले ही आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा तो दे दिया गया. मगर सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई थीं. अब ऐसे बढ़ेंगी :
— स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा
— एस्केलेटर व लिफ्ट सुविधा होगी
— फूड प्लाजा बनेगा
— वेटिंग रूम और रेस्ट रूम बनेंगे
— पार्किंग के इंतजाम किए जाएंगे
— नया ओवरब्रिज बनाया जाएगा. अमृत योजना के तहत इसके लिए करीब 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. ये धनराशि बढ़ भी सकती है.
इसके अलावा बाराबंकी से मल्हौर के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. पिछले साल मिले बजट से काम शुरू हुआ था. इस बजट में 50 करोड़ रुपये मंजूर होने के साथ ही तीसरी और चौथी रेल लाइनें बिछाने का काम तेज हो गया है. यह काम नवंबर माह तक पूरा होने की उम्मीद है. लखनऊ से बाराबंकी के साथ ही गोरखपुर से बाराबंकी होते हुए वंदे भारत ट्रेन भी चल सकेगी. मल्हौर में हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत और देखरेख के लिए यूनिट स्थापित करने की योजना भी इस बजट में घोषित की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barabanki News, Indian Railway news