होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Barabanki News : डिप्टी सीएम ने ढाई करोड़ की परियोजनाओं का किया​​​​​​​ लोकार्पण, सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा चेक

Barabanki News : डिप्टी सीएम ने ढाई करोड़ की परियोजनाओं का किया​​​​​​​ लोकार्पण, सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा चेक

X
डिप्टी

डिप्टी सीएम ने मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विभिन्न विषयो बात की

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. डिप्टी सीएम निंदूरा विकासखंड के बसारा गांव म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : संजय यादव

बाराबंकी . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. डिप्टी सीएम निंदूरा विकासखंड के बसारा गांव में पार्क और विभागीय परिजनों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां पहुंच कर उन्होंने क्रांति पार्क सहित ढाई करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 1585 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 15 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपये के चेक वितरित किया.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विभिन्न विषयों पर बात भी की, साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसल नुकसान हुआ है उन्हें जल्द सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा चेक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाराबंकी जिले के विकासखंड निंदूरा के बसारा गांव में कान्ति पार्क और विभागीय परिजनों का लोकार्पण और विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे. साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी कार्यक्रम में पहुंची थी. यहां पहुंचते ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

ढाई करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां नवनिर्मित टी.एच.आर. प्लांट, क्रांति पार्क सहित 2 करोड़ 55 लाख 54 हजार रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर ग्राम वासियों को समर्पित किया. साथ ही 1585 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 15 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपये के चेक भी वितरित किया और उनसे विभिन्न विषयों पर संवाद किया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें