होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Barabanki News: सांसद का प्रयास रंग लाया, बंकी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडरपास, डीआरएम ने दिया निर्देश

Barabanki News: सांसद का प्रयास रंग लाया, बंकी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडरपास, डीआरएम ने दिया निर्देश

X
यह

यह क्रॉसिंग रेलवे स्टेशन से सटी हुई है

जिला मुख्यालय से सटे बंकी मोहल्ले के रास्ते में पढ़ने वाली एक रेलवे क्रॉसिंग लोगों के लिए सालों से मुसीबत बनी हुई है. ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : संजय यादव

बाराबंकी . जिला मुख्यालय से सटे बंकी मोहल्ले के रास्ते में पढ़ने वाली एक रेलवे क्रॉसिंग लोगों के लिए सालों से मुसीबत बनी हुई है. बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत के अथक प्रयासों से लोगों को अब इस मुसीबत से निजात मिलने वाली है. करीब एक लाख से अधिक आबादी के लिए मुसीबत बनी इस रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनने के लिए डीआरएम ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अंडर पास बनने के सभी विकल्पों को तलाश किया . इस दौरान डीआरएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां अंडर पास बनवा कर लोगों को जाम की इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

बता दें कि बंकी इलाके में एक लाख से अधिक आबादी निवास करती है. जिला मुख्यालय से सटे बंकी मोहल्ले के रास्ते में एक रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है. इसे बंकी रेलवे क्रॉसिंग के नाम से जाना जाता है. वैसे तो बंकी मोहल्ला शहर से चंद कदमों पर स्थित है, लेकिन इसकी दूरी इस रेलवे क्रासिग की वजह से काफी बढ़ी हुई है. यह क्रॉसिंग बाराबंकी रेलवे स्टेशन से सटी हुई है इसी के चलते दिन भर यह रेलवे क्रॉसिंग बंद ही रहती है. क्योंकि दिनभर एक के बाद एक ट्रेन यहां से गुजरती है. ट्रेनों के गुजरने से ज्यादातर यह रेलवे क्रॉसिंग बंद रहती है जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं. यह समस्या लोगों के लिए सालों से मुसीबत बनी हुई है. पिछले दिनों सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भारत सरकार के केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनवाने की मांग की थी. रेल मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक को सांसद की मागों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जाम की समस्या से मिलेगी निजात
बंकी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनवाने को लेकर मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे लखनऊ सुरेश कुमार सपरा, उप मण्डल रेल प्रबंधक बी.एस यादव, सीनियर मण्डल इंजिनियर रंजित कुमार, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रतीक ने सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के साथ बंकी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने के सभी विकल्पों का स्थलीय निरीक्षण किया. डीआरएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां अंडर पास बनवा कर जाम की इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें