होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Barabanki में बर्बर हत्या, सिर पर ईंटें लादकर लड़के को तालाब में डुबोया, प्रेम प्रसंग कैसे हुआ जानलेवा?

Barabanki में बर्बर हत्या, सिर पर ईंटें लादकर लड़के को तालाब में डुबोया, प्रेम प्रसंग कैसे हुआ जानलेवा?

बाराबंकी में हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया. पुलिस कइयों से पूछताछ कर रही है.

बाराबंकी में हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया. पुलिस कइयों से पूछताछ कर रही है.

Crime News : मृतक की बहन ने हत्या की वारदात का चश्मदीद होने का दावा किया है. उसने अपने घर की छत से पूरी वारदात देखी और ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला

    बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रेम प्रसंग का एक डेढ़ साल पुराना विवाद अचानक जानलेवा हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दूसरे पक्ष ने युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसे तालाब में ढकेल दिया. इतना ही नहीं तालाब में ढकेल कर युवक को डुबोने के लिए उसके ऊपर काफी ईंटें भी लाद दीं, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों में हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के कई लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

    यह वारदात बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केवाड़ी गांव की है. जानकारी के मुताबिक गांव के 23 वर्षीय मोहम्मद जसीम का दूसरे पक्ष की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पक्षों में करीब डेढ़ साल पहले काफी विवाद भी हुआ था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक उसी विवाद का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने जसीम पर जानलेवा हमला कर दिया. उन लोगों ने पहले जसीम के साथ मारपीट की फिर उसे बेरहमी से तालाब में डुबो दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक उसी तालाब के किनारे अपनी गुमठी चलाता था.

    हिरासत में लेकर कइयों से पूछताछ

    मौके पर पहुंचे बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बरामद करवाया गया है. एसपी ने बताया प्रेम प्रसंग के चलते इन लोगों का पुराना विवाद चल रहा था, जो इस वारदात तक पहुंच गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Tags: Barabanki News, Murder case

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें