मासूम की मौत के बाद घर में मचा कोहराम . Photo: News 18
बाराबंकी में बीसीजी का टीका लगने के कुछ घंटों बाद ही 3 महीने की बच्ची की हालत बिगड़ने और उसकी मौत हो जाने का मामला सानने आया है. मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है. उधर सीएमओ ने बच्ची की मौत के पीछे टीका लगने के कारण को मानने से इंकार किया है, उन्होंने आशंका जाहिर की है कि बच्ची को पहले से किसी तरह की बीमारी रही हो. जांच के बाद ही पूरे मामले की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
PHOTOS: सड़क पर आया 12 फीट लंबा अजगर, पकड़ने गए सिपाही पर कुछ इस तरह लपका
मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में दानापुर गांव का है. यहां 3 महीने की मासूम दीपाली को बीसीजी का टीका लगा. इसके कुछ घंटों बाद ही मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि बच्ची को टीका लगने के बाद पोलियो की दवा पिलाई गई थी. इसके बाद से ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मौत के बारे में जानकारी मिलने और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विभाग के अधिकारी और डाक्टर मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
PHOTOS: नकल करने से रोकने पर छात्रों ने प्रोफेसर को बीच सड़क पीटा
बच्ची के पिता दुर्गेश यादव ने बताया कि बच्ची को टीका लगाने के बाद पोलियो की दावा पिलाई थी. इसके बाद हमसे एक दवा देकर कहा गया था कि अगर बच्ची को बुखार आए तो ये दवा देनी है. टीका लगाने के बाद हमसे कहा गया था कि सारी जिम्मेदारी हमारी है. पिता ने बताया कि घर आने के बाद से ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई.
इस मामले पर जब सीएमओ डॉ रमेश चंद्र से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है. टीका लगने और पोलियो की दवा पिलाये जाने के बाद बच्ची की मौत होने की बात से इंकार करते हुए सीएमओ ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. बच्चों को टीका और पोलियो की दवा साथ ही पिलाई जाती है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बच्ची को पहले से किसी तरह की बीमारी रही हो, जांच के बाद ही पूरे मामले की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
(रिपोर्ट: अनिरुद्ध शुक्ला)
ये भी पढ़ें:
यूपी के इन 3 लाख छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेगा राज्य स्तरीय NSS पुरस्कार
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में हिंसा मामले में गोंडा और बहराइच पुलिस कप्तानों को नोटिस
समन्वय बैठक: मोहन भागवत के राम मंदिर और हिंदुत्व एजेंडे पर चलेंगे संघ, सरकार और संगठन
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक: ...जब बुक्कल नवाब कर गए अयोध्या में मस्जिद निर्माण की बात
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, बाराबंकी
साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर