बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले में अचार (Pickles) के सील बंद डिब्बे में मरी हुई छिपकली (Lizard) निकले से हड़कंप मचा गया. जहां एक अचार के शौकीन शख्स ने हमेशा की तरह अचार का सील बंद डिब्बा लेकर गया था. उसने अचार को खाया भी लेकिन उस समय उसके होश उड़ गए जब अचार से मरी हुई छिपकली निकल आयी. आनन - फानन में उसने अचार के दुकानदार से सम्पर्क किया और आचार का डिब्बा वापस किया. लेकिन अब उसे यह खौफ सता रहा है कि उसे कहीं कुछ अनहोनी हो न जाए.
पूरा मामला बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर इलाके के रींवा सीवा का है. यहां के निवासी श्रीराम भोजन के साथ अचार खाने के शौकीन है और अपने इसी शौक के कारण वह पिछले दिनों मौर्या की दुकान से अचार का सील बंद डिब्बा लेकर गए थे. श्रीराम तीन चार दिनों से इस
अचार का सेवन कर रहे थे और आज फिर वह सुबह नाश्ते के साथ डिब्बे से अचार निकाल रहे थे. अचार निकालते समय उनके चम्मच में मरी हुई छिपकली डिब्बे से आ गयी.
बुलंदशहर: निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई भाजपा प्रत्याशी डॉ. अंतुल तेवतिया
पहले तो वह समझ नहीं पाए मगर जब ध्यान से देखा तो छिपकली मरी हुई पड़ी थी. आचार जहरीला हो चुका है. यह सब सोंच कर उनके होश उड़ गए और आनन -फानन में दुकानदार को सूचना दी. श्रीराम ने बताया कि पिछले सोमवार को वह मौर्या की दुकान से अचार का डिब्बा लेकर आये थे जो सील बंद था. उन्होंने यह अचार खाया भी है. दुकानदार मौर्या ने बताया कि उसने श्रीराम को अचार का डिब्बा दिया था. जिसकी सप्लाई का काम थाना देवा इलाके के विशुनपुर निवासी राजेन्द्र वर्मा करते है. उनको इसकी सूचना दे दी गयी है उनके आने पर उनसे इस लापरवाही की शिकायत की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Food business, Food safety Act, Lucknow news, UP crime, UP news, Yogi government, बाराबंकी
FIRST PUBLISHED : June 26, 2021, 16:39 IST