जनपद में 8 लाख पशुओं के लिए 8 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ किया गया है
रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. अब पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उनके दरवाजे पर ही पशुओं का इलाज होगा. जनपद में आठ मोबाइल वेटेरनरी यूनिट का संचालन शुरू किया गया, जो घर-घर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे. उत्तर प्रदेश में पशुपालकों को उनके घर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट और टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ किया.
बाराबंकी जनपद में बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने 8 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही टोल फ्री नंबर 1962 का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.
बीमार पशु देखने पहुंचेगी मोबाइल वेटरनरी यूनिट
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बताया कि जनपद में 8 लाख पशुओं के लिए 8 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ किया गया है. जिसकी सेवा पाने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर सुविधा के लिए रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है. जिसके बाद एक घंटे के अंदर ही पशुपालकों के घर पर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो जाएगी, जोकि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ होगी.
मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुओं को मिलेगा अब बेहतर इलाज
बाराबंकी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि प्रत्येक एंबुलेंस पर एक पशु चिकित्सक एक पैरावेट और एक ड्राइवर समस्त सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगा और जनपद में सेवाएं देने का काम करेगा. वहीं अगर किसी का पशु बीमार है उसको सिर्फ टोल फ्री नंबर पर काल करना है आधे घंटे के अंदर एंबुलेंस के साथ डॉक्टर पहुंच जाएंगे और पशु का इलाज घर पर ही हो जायेगा. अब पशु पालन करने वाले लोग अपने पशुओं को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे उनका इलाज हो जायेगा.
.
Tags: Barabanki News, Uttarpradesh news