बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पाटमऊ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव बीजेपी का झंडा लगी सफारी कार में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. सुबह-सुबह गांव के लोग अपने काम से गांव के बाहर निकले तो एक कार गांव के पास स्थित नहर पर एक दलदल में फसी हुई दिखाई दी. गाड़ी चालक एक युवक लगातार गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रहा था. यह देख ग्रामीण गाड़ी के पास जाने लगे, ग्रामीणों को पास आता देख गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने आकर गाड़ी में देखा तो एक अधेड़ व्यक्ति का शव गाड़ी में पड़ा हुआ मिला.
शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि व्यक्ति की किसी ने निर्मम हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने गाड़ी में शव होने की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना से मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची उसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को मृतक व्यक्ति के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुई है, जिससे उसकी पहचान हुई.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, पास हुए 14 अहम प्रस्ताव
मृतक का नाम जगतपाल है, जो लखनऊ जनपद के बख्शी का तालाब का रहने वाला था. व्यक्ति की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. व्यक्ति का शव देखकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी जेल में कैदियों ने पेश की एकता की मिसाल, मुस्लिमों के साथ हिन्दू भी रख रहे रोज़ा
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जैदपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सफारी गाड़ी में शव होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या की गई है. व्यक्ति के पास से बैंक पासबुक मिली है, जिससे व्यक्ति की पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि हत्यारे का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barabanki News, Murder case, UP police