पसमांदा महाज के प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
बाराबंकी. पसमांदा मुस्लिम समाज (Pasmanda Muslim Samaz) के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से मुस्लिम दलित समाज के लोगों को भी आरक्षण (Reservation) देने की मांग की है. मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि कांग्रेस (Congress) ने जानबूझ कर उन्हें उनके हक से वंचित रखा जबकि पीएम मोदी जबसे सत्ता में आए हैं ट्रिपल तलाक (Triple Talaq), राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) जैसे कई ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं. इसलिए वो पीएम मोदी के सामने अपनी मांग रख रहे हैं.
पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा
बाराबंकी में पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापित पत्र भिजवाया है. इन लोगों ने अपने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की है कि जिस तरह हिन्दू और सिख धर्म में आने वाली दलित जातियों को आरक्षण और आगे बढ़ने का लाभ दिया जाता है उसी प्रकार मुस्लिम धर्म में आने वाली दलित जातियों को भी आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएं. ज्ञापन में पण्डित नेहरू के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि एक साजिश के तहत उस सरकार ने दलित मुसलमानों को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिससे आज उनके लोग सांसद, विधायक या अन्य ओहदे तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Article 370, Muslim, PM Modi, Ram Mandir, Reservation, Triple talaq