संजय यादव
बाराबंकी: पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाला है. बाराबंकी जिले के मुस्लिम समुदाय में रमजान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. रमजान को लेकर बाजार में रोजा इफ्तार और सहरी के लिए खरीदारी की चहल-पहल नजर आ रही है. रमजान का यह पवित्र महीना बरकत से भरा, अल्लाह से प्यार और लगन जाहिर करने का होता है.
आने वाले पवित्र रमजान महीने को लेकर बाराबंकी में खास तैयारियां चल रही हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग इस को लेकर काफी उत्साहित हैं और बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग बताते हैं कि यह महीना कई मायनों में अलग और खास है. इसी के चलते बाजारों में भी रमजान की रौनक देखने को मिल रही है. बाजार में खजूर सेवाइयां और मिठाइयों की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं. रमजान के पाक महीने में बाजारों की रौनक का एक अलग ही अंदाज है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मुख्य शहर की बाजार है. जहां पर बाजार के दोनों तरफ दुकानदार रमजान शुरू होने वाले हैं. इसी को देखते हुए अपनी दुकानें सजा कर बैठे हुए हैं. खजूर के साथ-साथ सेवाइयां की दुकानों का अलग रंग देखने को मिल रहा है. लोग रमजान के पाक महीने में दिन भर रोजा रखकर शाम को रोजा इफ्तार करते हैं. जिसमें रोजेदार अपने मनपसंद की चीजें बाजारों से रोजा इफ्तार के लिए खरीद कर ले जाते हैं. जिसको लेकर के बाजारों में रमजान के पाक महीने में रौनक देखने लायक है. जगह-जगह पर खजूर और सेवइयों सहित मिठाइयों की भारी-भरकम दुकाने सजी हुई दिखाई पड़ रही हैं.
वहीं दुकानदारों ने बताया करीब हम 40 सालों से खजूर व सेवइयों की दुकान सिर्फ रमजान के समय लगाते है. सबसे ज्यादा लोग खजूर व लच्छा को पसंद करते हैं. इसमें कई क्वालिटी के खजूर और लच्छा आते हैं. सिर्फ रमजान के महीने में बाहर से यह खजूर आते हैं और अच्छी सेल भी होती है. ये लच्छा सिर्फ रमजान के महीने में ही मिलता है और ईद तक चलता है लोग इसको काफी पसंद करते हैं और इस बार इसकी बिक्री भी अच्छी है.
24 मार्च को
सहरी का समय-प्रातः 5:01
इफ्तार का समय-06:37
.
Tags: Barabanki News, Ramadan, Ramzan, Uttar pradesh news
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध