बाराबंकी के आकाश मौर्य
सफलता सिर्फ पैसों के बल पर नहीं मिलती. इसके लिए लगन भी जरूरी होती है. 2018 के इंटरमीडिएट की परीक्षा में बाराबंकी के आकाश मौर्य ने यूपी टॉप करके यह साबित किया था. आकाश मौर्य एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आकाश मौर्य ने अपनी मेहनत से इंटरमीडिएट में कुल 93.20 फीसदी अंक हासिल किए थे.
आकाश के पिता का नाम कुलदीप है और वह एक ऑटो ड्राइवर हैं. दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद कुलदीप जो रुपए कमाते हैं, उससे किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं. आकाश की माता फूल केसरी अपने बच्चों की देख-रेख करती हैं. आकाश का पूरा परिवार कांशीराम आवास में रहता है.
परीक्षा में टॉप करने पर आकाश ने कहा था कि यह उनकी कामयाबी की तरफ पहला कदम है. अभी उनको और बड़े मुकाम तय करने हैं. आकाश ने बताया कि उन्हें अपनी इस सफलता से काफी खुशी है. उसने बेहद साधारण तरीके से अपनी पढ़ाई की. वह हमेशा से ही अपनी पढ़ाई एक शेड्यूल के मुताबिक करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Results, Up news in hindi, Uttarpradesh news