होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP के इस सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से कम नहीं, फटाफट बोलते हैं अंग्रेजी, जानें वजह

UP के इस सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से कम नहीं, फटाफट बोलते हैं अंग्रेजी, जानें वजह

Barabanki News: जिनको पढाने के लिये सिर्फ एक शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी के कन्धे पर जिम्मेदारी है.

Barabanki News: जिनको पढाने के लिये सिर्फ एक शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी के कन्धे पर जिम्मेदारी है.

Barabanki News: शिक्षक के मुताबिक उनकी नियुक्ति से आज तक ऐसा कोई दिन नहीं रहा जिस दिन खाना न बना हो. यदि कंनवर्जन कास्ट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- संजय यादव

बाराबंकी. बाराबंकी के विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी परिषदीय स्कूल ऐसे भी है. जो प्राईवेट कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है और उनको भी मात देते हुए नजर आते है. यहां पर पढने वाले स्कूली छात्र भी किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है और फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत कर रहे हैं. हम बात कर रहे है विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल पट्टी की. जहां पर लगभग 100 से अधिक बच्चे नामांकित हैं. जिनको पढाने के लिये सिर्फ एक शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी के कन्धे पर जिम्मेदारी है.

स्कूल मे भले ही शिक्षक का अभाव हो. लेकिन व्यवस्था के मामले में किसी अन्य स्कूल से पीछे नहीं है. यहां पर चाहे मिड डे मिल में गुणवत्ता मीनू व निर्धारित समय की बात हो चाहे शिक्षा की बात. सभी मामले अन्य विद्यालय की अपेक्षा बिल्कुल अलग दिखाई पड़ता है. यहां पर लंच के बिल्कुल निर्धारित समय सारिणी पर ही बच्चों का खाना तैयार कर लिया जाता है. खाना खाकर फिर पढाई शुरू कर दी जाती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

समय का रखा जाता है पूरा ध्यान
शिक्षक के मुताबिक उनकी नियुक्ति से आज तक ऐसा कोई दिन नहीं रहा जिस दिन खाना न बना हो. यदि कंनवर्जन कास्ट या राशन आने में कभी लेटलतीफ भी हो गया हो. लेकिन मिड डे मिल कभी भी प्रभावित नहीं हुआ. भूखे पेट किसी बच्चे को पढाई नहीं करनी पड़ी. इसके अलावा बच्चों के पढाई के मामले मे काफी ध्यान दिया जाता है.उनकी मेहनत का नतीजा है की यहां पर पढने वाले बच्चे किसी प्राईवेट कानवेंट स्कूल से कम नहीं हैं.

अंग्रेजी में बात करते हैं छात्र
कक्षा 7 में पढने वाली छात्रा संजना रावत ने इसी क्लास की आशा से अंग्रेजी में वार्तालाप करते हुए पूरा परिचय प्राप्त किया. तो आशा ने भी अंग्रेजी में ही इसका जवाब दिया. शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी ने बताया की आओ अंग्रेजी बोलना सीखे कार्यक्रम का प्रसारण सुनाकर बच्चों को अंग्रेजी में बात करना सिखाया जा रहा है और बच्चे सीख भी रहे हैं. एक से दूसरे वार्तालाप करना शुरू कर दिये है. उन्होंने कहा की पूरा प्रयास रहता है की बच्चे कुछ सीख कर जाये ताकि जिस विद्यालय में जाये विद्यालय का नाम रोशन कर सके. उन्होंने कहा की यदि विद्यालय में एक या दो अध्यापक की नियुक्ति और हो जाए तो बच्चों की पढाई में चार चांद लग जाए.

Tags: Barabanki News, CM Yogi, Government Primary School, School news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें