होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बाराबंकी में मृत हाथी के दांत पर बरपा हंगामा, ग्रामीणों ने डॉक्टरों की टीम पर बोला हमला

बाराबंकी में मृत हाथी के दांत पर बरपा हंगामा, ग्रामीणों ने डॉक्टरों की टीम पर बोला हमला

X
हाथी

हाथी की चमड़ी उतारने के लिए बुलाए गए दो लोगों को ग्रामीणों ने पीटकर जख्मी कर दिया

पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी दांत की नाप लेने के दौरान महंत संतराम ने दांत निकालने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. इस ...अधिक पढ़ें

संजय यादव

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में महीने भर से बीमार चल रहे 75 वर्षीय हाथी के निधन के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम करने आई टीम पर हाथी दांत निकालने का आरोप लगा है. घटना जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नेवाजगंज गांव की है. गुस्साये ग्रामीणों ने डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी की. टीम में मौजूद अधिकारियों और डॉक्टरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, इस दौरान वन विभाग के दो कर्मचारी गांववालों के हत्थे चढ़ गये, जिनकी उन्होंने जमकर पिटाई कर डाली. इस हल्ला-हंगामा में डाक्टरों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हाथी के शव को दफन कराया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी महंत हरिनाम दास के आश्रम में पिछले कई वर्षों से रह रहे हाथी की लगभग एक महीने बीमार रहने के बाद मौत हो गई थी. बाराबंकी के सीवीओ डॉ. जे.एन पांडेय के नेतृत्व में डॉ. ओ.पी सिंह यादव, डॉ. बिपाशा सिंह, डॉ. एस.के द्विवेदी, डॉ. रजनीश, डॉ. सतीश, डॉ. अमित कुमार गौतम, डॉ. विजय विक्रम सिंह की टीम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेंद्र मणि यादव के साथ हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम करने पहुंची थी.

ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम करने आई टीम पर पत्थरबाजी की

पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी दांत की नाप लेने के दौरान महंत संतराम ने दांत निकालने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. इस पर एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें धक्का दे दिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने पोस्टमॉर्टम करने आई टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद, टीम ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

इस दौरान, वन विभाग के द्वारा चीरा लगाने और चमड़ी उतारने के लिए बुलाए गए दो लोगों को गांववालों ने मार-पीट कर जख्मी कर दिया. इस पूरी घटना में डाक्टरों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पाकर सीओ हैदरगढ़ जे.एन अस्थाना, तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, डीएफओ रुस्तम परवेज, हैदरगढ़ इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी, लोनीकटरा अजय प्रकाश त्रिपाठी समेत कई थानों की पुुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया. साथ ही, जेसीबी बुला कर हाथी के शव को दफन कराया.

डीएफओ रुस्तम परवेज के मुताबिक पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अचानक ग्रामीण भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया था. फिलहाल हाथी को दफन करा दिया गया है. अब गांव में स्थिति सामान्य है.

Tags: Barabanki News, Elephants, Postmortem, Up forest department, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें