बरेली. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक शाजील इस्लाम अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने उनके घर, मैरिज हॉल और फार्महाउस के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के लिए नोटिस भेज दिया है. इसके साथ उनकी संपत्तियों को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गई है.
बरेली विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के पीछे सीएम योगी को लेकर दिए गए सपा विधायक के विवादित बयान को माना जा रहा है. प्राधिकरण के अधिकारी फिलहाल इसको लेकर अवैध निर्माण की बात कह रहे हैं. एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक का फार्महाउस वक्फ की जमीन पर बना है, जबकि मैरिज हॉल कब्रिस्तान के लिए दी गई जमीन पर बनाया गया है.
बताया गया है कि बीडीए ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन संपत्तियों की जांच कराने का अनुरोध किया है. इसके पहले भी सपा विधायक का पेट्रोल पंप तोड़ा गया था जो सीलिंग एक्ट के तहत आने वाली जमीन पर बनाया गया था. डीएम ने बाद में सदर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करने और उसी पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. बीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक ‘पेट्रोल पंप का निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किया गया था और इसके लिए प्रारंभिक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) 30 दिनों के भीतर नक्शा स्वीकृत करने की शर्त के साथ जारी किया गया था जो कि पूरा नहीं हुआ. इसीलिए इस पर कार्रवाई की गई.
सीएम योगी पर टिप्पणी पड़ी भारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक शाजील इस्लाम अंसारी विवादों में आ गए थे. इसी के बाद प्रशासन ने उन पर शिकंजा कस दिया. उनके पेट्रोल पंप को अवैध मानकर ध्वस्त कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bareilly news, Samajwadi party, UP news, Yogi adityanath
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन