उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के मैनेजर और हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी डॉ. संजय सिंह की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉ. संजय सिंह की हत्या की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने मौके का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. दरअसल, शाही के गांव आनंदपुर निवासी डॉ. संजय सिंह एक निजी क्लिनिक के मैनेजर थे. इसके अलावा हिंदूवादी नेता के रूप में उनकी काफी ख्याति थी. इसके बाद संजय को हिंदू युवा वाहिनी का मीरगंज तहसील का प्रभारी बनाया गया.
डॉ. संजय के सहयोगी अनुज प्रताप ने बताया कि उनकी किसी से कोई
नहीं थी. अनुज ने आरोप लगाया कि डॉ. संजय की हत्या किसी राजनीतिक द्वेष के चलते ही की गई है. इधर, हिंदूवादी नेता की दुनका पुलिस चौकी के नजदीक हत्या हो जाने से इलाके में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि धारदार हथियार से डॉ. संजय की हत्या की गई है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जाएगी. SSP रोहित सिंह सजवाण ने यह भी बताया कि मृतक संजय के भाई की तहरीर पर इमरान नामक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि हत्या के इस मामले की तफ्तीश के लिए एसपी देहात के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों की मदद से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, हत्या के कारणों को लेकर भी एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण क्लियर हो जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. संजय काफी मिलनसार व्यक्ति थे. ऐसे में उनकी हत्या का जल्द खुलासा करना हमारी प्राथमिकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 17, 2020, 15:48 IST