होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मुस्‍ल‍िम युवक के साथ फरार हुई वाइफ, फ‍िर थाने के चक्‍कर लगा रहा पत‍ि, कह रहा एक ही बात- 'मुझे मेरी पत्‍नी द‍िला दो...'

मुस्‍ल‍िम युवक के साथ फरार हुई वाइफ, फ‍िर थाने के चक्‍कर लगा रहा पत‍ि, कह रहा एक ही बात- 'मुझे मेरी पत्‍नी द‍िला दो...'

UP News: उत्‍तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का मामला आया सामने आया है. (file photo)

UP News: उत्‍तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का मामला आया सामने आया है. (file photo)

bareilly love jihad case: बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी पत‍ि ने करणी सेना के साथ इज्जतनगर थाने पहुंचक ...अधिक पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का मामला आया सामने आया है. ताहिर नाम के युवक ने हिंदू बन एक शादीशुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फ‍िर उसे लेकर भाग गया. पीड़‍ित पत‍ि का कहना है क‍ि ताहिर उसकी पत्‍नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पत‍ि का आरोप है क‍ि वह अपने पत्‍नी को वापस पाने के ल‍िए प‍िछले एक महीने से थाने के चक्‍कर लगा रहा है लेक‍िन पुल‍िस है क‍ि उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. इस मामले में करणी सेना की शुक्रवार को थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है.

जनपद बरेली में थाना सीबीगंज क्षेत्र की एक महिला को दूसरे समुदाय के युवक ने खुद को हिंदू बताकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और जिसके बाद उसे भगा ले गया. उसने महिला के पति को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित पत‍ि ने तहरीर देकर पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है और साथ ही उसका कहना है क‍ि आरोपी पर कार्रवाई की जाए. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी पत‍ि ने करणी सेना के साथ इज्जतनगर थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि इज्जतनगर क्षेत्र के दूसरे समुदाय के एक युवक ने स्वयं को हिंदू बताकर उसकी पत्नी को प्रेम-जाल में फंसा लिया. आरोपी युवक ने फोन पर धमकी दी है कि हिंदू लड़कियों और महिलाओं को ऐसे ही फंसाने के बाद धर्मांतरण कराता है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. हालांकि पीड़ित युवक कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन बावजूद इसके पुलिस उसे जांच का भरोसा देते हुए उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. अब देखना होगा कि आखिर बरेली जनपद की थाना इज्जतनगर पुलिस कब कार्रवाई करती है.

Tags: Bareilly news, Love jihad, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें