Bareilly News: हिंदू धर्म अपनाने वाली जीनत को अगवा कर घरवाले करवा रहे जबरन निकाह
बरेली. उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हिंदू धर्म में आस्था और तीन तलाक के डर से जीनत से ज्योति बनी नवविवाहिता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 14 जनवरी 2023 में जीनत ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था. उसके बाद ज्योति बनकर सचिन नाम के युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं. अब जीनत ने एक वीडियो वायरल कर अपने घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीनत ने कहा है कि उसके परिवार वाले उसका जबरन दूसरी जगह निकाह करवा रहे हैं. इंकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
जीनत से ज्योति बनी युवती ने धर्म परिवर्तन कर बरेली के ही सचिन नाम के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की. जिसके बाद जीनत के घरवालों ने उसे अगवा कर लिया. इतना ही नहीं घर वालों ने अपने ही धर्म में शादी करने के लिए उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी. जिसके बाद जीनत ने अपना वीडियो बनाकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई और नवविवाहिता को बंधन से मुक्त कराया.
अब कोर्ट में महिला के 164 के बयान दर्ज होंगे
पुलिस ने नवविवाहित को सीडब्ल्यूसी में पेश किया. जहां से सीडब्ल्यूसी ने नवविवाहित को अनाथालय भेज कोर्ट में पेश करने की बात कही है. अब कोर्ट में महिला के 164 के बयान दर्ज होंगे. पूरा मामला बरेली जनपद के थाना कैंट क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bareilly news, Bareilly police
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया