होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /तीन तलाक के डर से जीनत बनी थी ज्योति, अब परिवार वाले जबरन करा रहे निकाह, वीडियो वायरल कर लगाई ये गुहार

तीन तलाक के डर से जीनत बनी थी ज्योति, अब परिवार वाले जबरन करा रहे निकाह, वीडियो वायरल कर लगाई ये गुहार

Bareilly News: हिंदू धर्म अपनाने वाली जीनत को अगवा कर घरवाले करवा रहे जबरन निकाह

Bareilly News: हिंदू धर्म अपनाने वाली जीनत को अगवा कर घरवाले करवा रहे जबरन निकाह

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हिंदू धर्म में आस्था और तीन तलाक के डर से जीनत से ज्योति बनी नवविवाहिता प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तीन तलाक के डर से जीनत से ज्योति बनी नवविवाहिता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है
अब जीनत ने एक वीडियो वायरल कर अपने घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं

बरेली. उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हिंदू धर्म में आस्था और तीन तलाक के डर से जीनत से ज्योति बनी नवविवाहिता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 14 जनवरी 2023 में जीनत ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया था. उसके बाद ज्योति बनकर सचिन नाम के युवक के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं. अब जीनत ने एक वीडियो वायरल कर अपने घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीनत ने कहा है कि उसके परिवार वाले उसका जबरन दूसरी जगह निकाह करवा रहे हैं. इंकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

जीनत से ज्योति बनी युवती ने धर्म परिवर्तन कर बरेली के ही सचिन नाम के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की. जिसके बाद जीनत के घरवालों ने उसे अगवा कर लिया. इतना ही नहीं घर वालों ने अपने ही धर्म में शादी करने के लिए उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी. जिसके बाद जीनत ने अपना वीडियो बनाकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई और नवविवाहिता को बंधन से मुक्त कराया.

अब कोर्ट में महिला के 164 के बयान दर्ज होंगे
पुलिस ने नवविवाहित को सीडब्ल्यूसी में पेश किया. जहां से सीडब्ल्यूसी ने नवविवाहित को अनाथालय भेज कोर्ट में पेश करने की बात कही है. अब कोर्ट में महिला के 164 के बयान दर्ज होंगे. पूरा मामला बरेली जनपद के थाना कैंट क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Tags: Bareilly news, Bareilly police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें