होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bareilly News: नगर निगम के कबाड़ से बनीं आकर्षक आकृतियां, बढ़ा रहीं शहर की शोभा

Bareilly News: नगर निगम के कबाड़ से बनीं आकर्षक आकृतियां, बढ़ा रहीं शहर की शोभा

X
बरेली

बरेली को कबाड़ से सुंदर बनाने का काम शुरू

बरेली नगर निगम स्क्रैप से बनी आकृतियों से सजाया जा रहा है. स्क्रैप से बनी आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं. नगर नि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंश कुमार माथु

बरेली. शहर के पार्कों और चौराहों की शोभा बढ़ाने के लिए नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब स्क्रैप से भी तमाम तरह की आकर्षक आकृतियां तैयार की जा रही हैं. इनसे टूरिस्ट प्लेसेस को और ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए काम किया जा रहा है. कबाड़ से खूबसूरत मूर्तियां आदि बनाकर टूरिस्ट स्पॉट और पार्कों आदि में लगाया जा रहा है.

नगर निगम के गोदाम में स्क्रैप की भरमार है, यहां वाहनों के यूज टायर, टीन, पोल, पाइप आदि पड़े हुए जंग लगे लोहे के इन मैटेरियल से सेल्फी प्वाइंट, महात्मा गांधी की आकृति आदि आकर्षक डिजाइन तैयार हो रही हैं. इसको स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट टू वंडर नाम दिया गया है. जिन्हें शहर के सबसे बड़े पार्क गांधी उद्यान में लगाया जा रहा है.

डिजाइन बन रही आकर्षण का केंद्र
स्क्रैप को मोड़कर त्रिशूल का आकार दिया जा रहा है. उसके पूरा होने के बाद इसे पीलीभीत बाईपास पर त्रिशूल एयरबेस रोड पर स्थापित करने का प्लान है. इस काम से जहां एक तरफ उस एरिया की शोभा बढ़ेगी, वहीं लोगों में भी स्क्रैप को यूज करने की जागरूकता आएगी. अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से आकर्षक आकृतियां तैयार की जा रही हैं. जिन्हें प्रमुख चौराहों, पार्कों में लगाया जाएगा. इन डिजाइन में जंग ना लगे इस बात को ध्यान में रखते हुए इन परपेंट की एक लेयर चढ़ाई गई है.

स्क्रैप से बन रहा फिश एक्वेरियम
स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से अब तक मोर, सेल्फी प्वाइंट, फोटो फ्रेम तैयार कर लिए गए हैं. अब फिश एक्वेरियम भी बनाया जा रहा है. जिसमें पुराने टायरों के माध्यम से मछली का आकार दिया गया है. इसके साथ ही पुराने टीन की चादर पर पानी की लहरों की आकृतियां उकेरी गई है तैयार होने पर इन्हें पार्क में लगाया जाएगा.

Tags: Bareilly news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें