की रहने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जोधपुर में रविवार को शादी हो रही है. वहीं बरेली में उनके घर पर अंधेरा था. प्रियंका के बरेली वाले घर पर सजावट नहीं हुई तो शनिवार शाम को प्रशासन हरकत में आया.
प्रियंका चोपड़ा का पुराना मकान बरेली के कुंवरपुर मोहल्ले में सिटी स्टेशन के ठीक सामने है. बता दें कि जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 2-3 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी.
मकान में रह रहे केयरटेकर परमेश्वर राय पांडेय अकेले होने के कारण सजावट नहीं करवा पाए थे. मामला अफसरों के कान तक पहुंचा तो सिटी मजिस्ट्रेट ने राधेश्याम स्मृति समारोह आयोजन समिति से जुड़े लोगों से प्रियंका के घर पर सजावट करने को कहा. समाजसेवी कुलभूषण शर्मा, रामकृष्ण शुक्ला और डॉ. शशांक शुक्ला समेत तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रियंका के घर पर सजावट कराई. घर सजता देख पड़ोसी भी मदद को दौड़े चले आए.
प्रियंका के पड़ोसी राहुल राज सक्सेना ने बताया कि प्रियंका की शादी पर मोहल्ले में भी जश्न का माहौल है. लोगों ने प्रियंका से शादी के बाद कम से कम एक बार बरेली जरूर आने की अपील की है. बताया जा रहा हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. एक रिसेप्शन दिल्ली में तो दूसरे के मुंबई में आयोजित किए जाने की खबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 02, 2018, 16:29 IST