बरेली. बीजेपी विधायक (BJP MLA) की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) 9 अगस्त को मां बनी थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. साक्षी के पति अजितेश ने शुक्रवार को अपने बेटे की पहली तस्वीर फेसबुक पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए अजितेश ने लिखा, 'चीता इन द हाउस.' इससे पहले अजितेश अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि महादेव के आशीर्वाद और आप सब की दुआओं से साक्षी और मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है...आशीर्वाद बना रहे बाबा. आपको बता दें कि लव मैरिज कर रातों-रात देशभर में चर्चा में आने वाली साक्षी और अजितेश की जोड़ी पर जल्द ही फिल्म रिलीज हो सकती है.
'शादी के बाद बेहद खुश हूं'
इससे पहले
साक्षी मिश्रा ने कहा कि मैं शादी के बाद बेहद खुश हूं, क्योंकि पति
अजितेश बहुत सपोर्ट करते हैं. साक्षी के मुताबिक, उनका (अजितेश) परिवार मेरा खयाल बहू की तरह नहीं, बल्कि बेटी की तरह रखता है. लेकिन, अपने परिवार की याद तो आती है, क्योंकि जन्म से लेकर अपनी मर्जी से शादी से पहले तक का साथ कम नहीं होता. इसीलिए आज मैं भाई विक्की को सबसे ज्यादा याद करती हूं.
पिछले साल की थी शादी
बता दें कि बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा पिछले साल 3 जुलाई को अपने घर से अचानक चली गई थीं. इसके बाद उन्होंने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ अजितेश से लव मैरिज कर ली थी. शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था. इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था. ये दोनों वीडियो वायरल हो गए थे, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajitesh Kumar, Bareilly news, BJP, Love Stories, Sakshi Mishra, Up crime news, Up news in hindi, UP police
FIRST PUBLISHED : August 14, 2020, 12:49 IST