उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई (सांकेतिक चित्र)
बरेली. ठंड का मौसम आते ही हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई. मामला बरेली से जुड़ा है जहां स्कूल में चल रही प्रार्थना के दौरान ही एक शिक्षक को हार्ट अटैक आया और हार्ट अटैक आने के कुछ ही देर बाद शिक्षक की मौत हो गई. बरेली के जिस शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हुई है उसका नाम गोविंद देवल था और उम्र महज 23 साल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक आने के बाद शिक्षक को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना थाना शाही क्षेत्र के जेके स्कूल एकेडमी की है. हार्ट अटैक से हुई शिक्षक की मौत की घटना के बाद पूरे स्कूल में मातम छा गया. मालूम हो कि ठंड के दिनों में हार्ट अटैक से मौत की बढ़ रही घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heart attack, UP news