बरेली. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) को समर्थन का ऐलान करने वाले मुस्लिम धर्मगुरु और इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष तौकीर रजा खान (Taukir Raza Khan) पर उनके खानदान की बहू ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं. निदा खान (Nida Khan) ने कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए तौकीर मियां जिस कांग्रेस कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं वह पार्टी लड़की हूं, लड़ सकती है रही है. लेकिन तौकीर मियां अपने घर में ही लड़कियों और महिलाओं का सम्मान नहीं करते. निदा खान का कहना है कि तौकीर मियां के उनका ससुराल में उत्पीड़न किया गया और उन्हें तीन तलाक दिया गया.
निदा खान ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा, “जब तीन तलाक के लिये हमारी लड़ाई शुरु हुई थी, उस वक्त
तीन तलाक ऐसी तलवार थी जो लड़कियों पर लटकती रहती थी. उस वक्त सिर्फ बीजेपी ने हमारा साथ दिया. मौलाना ने खूब बयान दिया कि तीन तलाक होना चाहिये. मौलाना ने सोचा होता तो उनके खानदान में ही महिलाओं का उत्पीड़न नहीं होता. वह सिर्फ फतवा जारी करते हैं जिससे महिलाओं का उत्पीड़न होता है. “
सपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए
इस दौरान निदा खान ने सपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ‘सपा सरकार में हमारे ऊपर फर्जी मुकदमे लिखवाये गये. जब बीजेपी सरकार आयी तो वो बंद हुआ. अब वो चाह रहे हैं बीजेपी सरकार न आये. 2015 मे हमारी शादी हुयी थी. शादी के कुछ दिन बाद मेरा एग्जाम था. बीच एग्जाम से मुझे ले आये. उन्होंने कहा वो नहीं चाहते उनकी घर कि महिलाएं पढ़ें. फिर दहेज को लेकर मारपीट शुरु कर दी. सझम होने के बाद भी उनका लालच नहीं गया. पांच महीने बाद मेरे साथ बहुत मारपीट की. मै अपने घर आ गयी. जब वो दूसरी शादी करने गये तो मै कोर्ट गई.”
कहते थे सपा सरकार है और सरकार मेरे जेब में है
निदा खान ने कहा कि उस वक्त वह कहते थे कि सपा सरकार है और सरकार मेरे जेब में है. जो हुआ कोर्ट में हुआ. सपा सरकार में मुकदमे नहीं लिखे गये. बीजेपी सरकार में मुकदमे लिखे गये. उन्होंने कहा किसी भी थाने में जाओ, सीएम हमारी जेब में है. कोई थाना केस नहीं दर्ज करता था. आज उन पर काफी सारे मुकदमे है. फिर उन्होंने फतवों का इस्तेमाल करना शुरु किया, वो एक एजेंडा होता है महिलाओं को दबाने के लिए.जब मेरे साथ मारपीट हुई तो सबसे पहले हमने तौकीर मियां को ही कहा. आज 7 साल हो गये पर उन्होंने घर की बहू के साथ इंसाफ नहीं किया, तो बाहर क्या करेंगे?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bareilly city news, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections