होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बरेली पहुंचे BJP के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कहा- अब राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

बरेली पहुंचे BJP के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कहा- अब राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

बरेली में राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

बरेली में राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

Bareilly News: भाजाप अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग और किसान मजबूती और मुखरता से अपनी बात रख ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

कहा, राहुल गांधी का जनता से संवाद और संपर्क हमेशा संदेह के घेरे में है.
लोकसभा चुनाव 2024, हम अपने कार्यकर्ताओ के दम पर आगे बढ़ेंगे.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का जनता से संवाद और संपर्क हमेशा संदेह के घेरे में है.

भाजाप अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग और किसान मजबूती और मुखरता से अपनी बात रखते हैं. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. हमें चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पश्चिम से ही मिले. कह सकते हैं कि पहले चरण में ही जीत की नींव रख दी गई थी.

लोकसभा चुनाव 2024 में योजना के साथ उतरेंगे
श्रीकांत प्रकरण पर भूपेंद्र चौधरी का कहना था कि अगर कोई नाराजगी होगी तो उसका समाधान कर लिया जाएगा, लेकिन कानून अपना काम करेगा. आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की योजना को लेकर उनका कहना था कि हम अपने कार्यकर्ताओ के दम पर आगे बढ़ेंगे. हम यूपी में जो 14 सीट हारे हैं उन पर विशेष योजना बनाकर जनता के बीच जाएंगे.

कहां है राहुल और अखिलेश?
उत्तर प्रदेश में भाजपा की पैठ को लेकर उनका कहना था कि बीजेपी का जनता से गंठबंधन है. जनता हम पर विश्वास करती है. हमारे कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहते हैं. उनके दुख दर्द में शामिल होते हैं. वहीं दूसरी पार्टियों से जुड़े अखिलेश कहां है? राहुल गांधी कहां है? उनकी बहन प्रियंका गांधी कहां है? इसका आंकलन मैं जनता पर छोड़ता हूं.

डर है मतलब कुछ गलत किया
भूपेन्द्र चौधरी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर आई है. कोई भी अगर गलत काम करेगा उस पर सख्ती बरती जाएगी. ईडी और सीबीआई पर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अगर किसी ने कोई गलत नहीं किया तो डर किस बात का है. अगर डर है तो जरूर कुछ गलत किया होगा.

Tags: Bareilly news, Bhupendra singh, Rahul gandhi, UP BJP, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें