बरेली. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, के अभियान की कांग्रेस के नेताओं ने किरकिरी करा दी. बरेली जिले में मंगलवार को आयोजित मैराथन में स्कूटी जीतने वाली छात्रा को कांग्रेस के नेताओं ने टूटी स्कूटी दी. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने वीडियो को ट्वीट कर इससे कांग्रेस के सत्ता के बाद का भ्रष्टाचार बताया. हालांकि न्यूज18 वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बिशप मंडल इंटर कॉलेज में मंगलवार को कांग्रेस के आयोजित मैराथन में पहले स्थान पर आने वाली 11वीं की छात्रा विनीता गुर्जर को इनाम में स्कूटी दी गई थी. घर पहुंचकर छात्रा ने इनाम में टूटी स्कूटी देने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया. इस वीडियो में लड़की टूटी स्कूटी दिखाते हुए कह रही है कि इसकी वेल्डिंग की गई है. जबकि लॉक भी नहीं लग पा रहा है.
कांग्रेस ने लड़कियों के लिए मैराथन का आयोजन किया..
जीतने वाली लड़की को स्कूटी दी जो टूटी हुई थी और जिसका लॉक भी नहीं लगता था।
भ्रष्टाचार और कांग्रेस.. सत्ता के साथ भी और बाद भी। pic.twitter.com/CGihcmI5Nz
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) January 4, 2022
इस वीडियो की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी बुधवार को लड़की के घर पहुंचे. बाद में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उसकी स्कूटी की मरम्मत कराई गई. वहीं मैराथन विजेता विनीता गुर्जर ने बताया कि स्कूटी में टूट-फूट कोई नहीं है, थोड़ा स्क्रेच आ गई है. कल मेरे पास फोन आया था कि हम कांग्रेस पार्टी से है अगर गाड़ी में कोई टूट फूट है तो सही कराएंगे या दूसरी भिजवायेंगे.
सीएम योगी के सलाहकार ने कसा तंज
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने वीडियो को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने लड़कियों के लिए मैराथन का आयोजन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जीतने वाली लड़की को स्कूटी दी जो टूटी हुई थी और जिसका लॉक भी नहीं लगता था. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस. सत्ता के साथ भी और बाद भी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, Bareilly news, CM Yogi, Priyanka gandhi, UP Congress, UP Election 2022, UP news, बरेली