होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बरसाने में कब है होली? जानें ब्रज में 10 दिन चलने वाली होली का पूरा शेड्यूल

बरसाने में कब है होली? जानें ब्रज में 10 दिन चलने वाली होली का पूरा शेड्यूल

बरसाना में कब है लठामार होली, जानें पूरा शेड्यूल.

बरसाना में कब है लठामार होली, जानें पूरा शेड्यूल.

Barsana Holi: ब्रज की होली विश्‍व प्रसिद्ध है. वहीं बरसाना की लठामार होली (Barsana Lathamar Holi) देखने के लिए देश-विदे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बरसाना में इस बार 28 फरवरी को लठ्ठमार होली का आयोजन हो रहा है.
ब्रज की होली विश्‍व प्रसिद्ध है और यहां देश-विदेश से भक्‍त आते हैं.

Barsana Holi: होली का त्‍यौहार देशभर में मनाया जाता है लेकिन ब्रज की होली (Holi) की बात ही अलग है. उस पर भी अगर बरसाना की लठामार होली (Barsana Lathamar Holi) की बात की जाए तो उसका उत्‍साह और आनंद किसी से छिपा नहीं है. यहां वसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है लेकिन होली से 10 दिन पहले से होली का विशेष आयोजन होता है. पूरे ब्रज में 10 दिनों तक गुलाल (Gulal) और रंगों की बरसात होती है. मंदिरों में फाग गायन शुरू हो जाता है. वहीं बरसाना की होली तो जग-विख्‍यात है. होली पर रंग-गुलाल से सराबोर होने के अलावा बरसाना की हुरियारिनों के प्रेम में पगे लठ्ठ खाने के लिए यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं.

वसंत पंचमी के साथ ही ब्रज में होली शुरू हो चुकी है. बरसाना (Barsana) सहित मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, रावल सहित पूरे ब्रज में करीब 10 दिनों तक मनाई जाने वाली रंग-गुलाल की होली का पूरा शेड्यूल भी आ चुका है. अगर आप भी इस बार बरसाना की होली का आनंद उठाना चाहते हैं तो यहां पूरा शेड्यूल देख लें.

ब्रज में कब-कहां है होली

. फाग आमंत्रण यानि नंदगांव की होली- 27 फरवरी
. बरसाना की लड्डू होली- 27 फरवरी
. संकीर्तन समाज रात्रि- 27 फरवरी
. बरसाना की लठामार होली- 28 फरवरी
. नंदगांव लठामार होली- 1 मार्च
. रंग भरनी एकादशी वृंदावन- 3 मार्च
. श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूम‍ि होली मथुरा- 3 मार्च
. छड़ीमार होली गोकुल- 4 मार्च
. होलिका दहन- 6 मार्च
. होली द्वारिकाधीश मथुरा- 7 मार्च
. धुलेंडी- 7 मार्च
. दाऊजी हुरंगा बलदेव- 8 मार्च
. रावल हुरंगा- 8 मार्च
. नंदगांव हुरंगा- 8 मार्च

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

बरसाना की लड्डू होली और लठामार होली में आता है आनंद
बरसाना में होने वाली लड्डू होली (Laddu Holi) में कई सौ किलो लड्डू भक्‍तों के ऊपर लुटाए जाते हैं. इस दिन बरसाना के राधारानी मंदिर के बाहर भक्‍त भंडारा भी करते हैं. इस बार लड्डू होली 27 फरवरी को है. वहीं अगले दिन होने वाली लठामार होली (Lathamar Holi) 28 फरवरी को है. इस दिन बरसाना की हुरियारिनें पूरा श्रंगार करके, लठ्ठ लेकर होली के हुरियारों पर लठ्ठ बरसाती हैं. इस दिन सैकड़ों किलो गुलाल मंदिर के प्रांगण में उड़ता रहता है. यह होली अद्भुत होती है.

Tags: Barsana, Holi, Holi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें