Uttar Pradesh : बस्ती जेल में 123 कैदी और 3 कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित, 20 हो गए स्वस्थ

बस्ती जेल में 123 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले. (सांकेतिक फोटो)
जेल में 1, 13 और 14 जनवरी को कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई थी. इन दोनों दिन हुई जांच में पॉजिटिव केस एक भी नहीं मिला. 15 से 24 जनवरी के बीच 123 कैदी और 3 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
- भाषा
- Last Updated: January 25, 2021, 11:36 PM IST
बस्ती. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बस्ती जेल (Basti jail) में 123 कैदियों (prisoners) और 3 जेल कर्मचारियों (employees) के कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित (Infected) होने की पुष्टि हुई है. बस्ती जेल के जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी (Jailer Satish Chandra Tripathi) ने सोमवार को बताया कि जेल की एक बैरक को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है, जहां सभी संक्रमित कैदियों को रखा गया है. डॉक्टरों का एक दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है. जेल के कर्मचारियों को उनके घर में पृथकवास में रखा गया है.
1, 13 और 14 जनवरी को भी हुई थी जांच
उन्होंने बताया कि जेल में 1 जनवरी 13 जनवरी और 14 जनवरी को कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई थी. इन तीनों दिन हुई जांच में किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 123 कैदी और तीन कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 20 कैदियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, लेकिन एक सप्ताह तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा.
15 जनवरी से हुई जांच में संक्रमित मरीज मिले
जेलर त्रिपाठी ने बताया कि 15 जनवरी को हुए परीक्षण में 67 कैदियों में से 12 संक्रमित पाए गए. 16 जनवरी को किए गए परीक्षण में 39 कैदियों में से 7 संक्रमित पाए गए. 21 जनवरी को किए गए परीक्षण में 95 कैदियों में से 29 संक्रमित पाए गए, 22 जनवरी को किए गए परीक्षण में 85 कैदियों में से 44 संक्रमित, 23 जनवरी को किए गए परीक्षण में 87 कैदियों में से 27 संक्रमित और 24 जनवरी को किए गए परीक्षण में 46 जेल कर्मचारियों में से 3 संक्रमित पाए गए. इनके अलावा 4 कैदी जिन्हें अदालत में अपनी पेशी पर जाना था, वे भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं.
1, 13 और 14 जनवरी को भी हुई थी जांच
उन्होंने बताया कि जेल में 1 जनवरी 13 जनवरी और 14 जनवरी को कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई थी. इन तीनों दिन हुई जांच में किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 123 कैदी और तीन कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 20 कैदियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, लेकिन एक सप्ताह तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा.
15 जनवरी से हुई जांच में संक्रमित मरीज मिले
जेलर त्रिपाठी ने बताया कि 15 जनवरी को हुए परीक्षण में 67 कैदियों में से 12 संक्रमित पाए गए. 16 जनवरी को किए गए परीक्षण में 39 कैदियों में से 7 संक्रमित पाए गए. 21 जनवरी को किए गए परीक्षण में 95 कैदियों में से 29 संक्रमित पाए गए, 22 जनवरी को किए गए परीक्षण में 85 कैदियों में से 44 संक्रमित, 23 जनवरी को किए गए परीक्षण में 87 कैदियों में से 27 संक्रमित और 24 जनवरी को किए गए परीक्षण में 46 जेल कर्मचारियों में से 3 संक्रमित पाए गए. इनके अलावा 4 कैदी जिन्हें अदालत में अपनी पेशी पर जाना था, वे भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं.