होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basti News : अब बिजली की समस्या का होगा समाधान, प्रशासन संभालेगा बिजली विभाग

Basti News : अब बिजली की समस्या का होगा समाधान, प्रशासन संभालेगा बिजली विभाग

बस्ती जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी बिजली उपकेंद्रों पर जोनल, सहायक नोडल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. साथ ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. बिजली कर्मियों के हड़ताल को देखते हुए बस्ती जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. बिजली उपभोगताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों और उप केंद्रों पर अपने सहायक की नियुक्ति कर दी है. जो हर उप केंद्र पर अपनी नजर रखेंगे, साथ ही प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है. जिससे जहां जहा भी बिजली की समस्या हो रही हो उपभोग्ता दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्यो से अवगत करा सकेंगे.

आपको बता दे कि 16 मार्च रात्रि 10 बजे से बिजली कर्मियों ने 72 घण्टे का सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे शहर गांव सभी जगह बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. हड़ताल को देखते हुए बस्ती जिला प्रशासन ने बिजली विभाग चलाने का निर्णय लिया है.

36 विद्युत उपकेंद्रों पर लगाए गए नोडल

बस्ती जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी बिजली उपकेंद्रों पर जोनल, सहायक नोडल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. साथ ही कानूनगो, लेखपाल, सचिव, पंचायत सहायक और रोजगार सहायकों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. जिसकी मॉनिटरिंग जोनल अधिकारी सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति करेंगे.

जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर

विषम परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है. सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा दुर्गेश यादव 6390004055, अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके आर्या 9307261942, मुख्य अभियन्ता पीके सिंह 9161633444 के नंबर पर सम्पर्क कर आप अपनी समस्या को दूर कर सकेंगे.

जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बिजली उपभोगताओं को कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. सभी केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही इलेक्ट्रिकल से आईटीआई और पॉलिटिकनिक किए छात्रों से भी बात करके उनसे भी मदद ली जा रही है.

Tags: Basti news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें