होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basti News: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान साबित हो रही पीएम स्वनिधि योजना, जानिए कैसे

Basti News: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान साबित हो रही पीएम स्वनिधि योजना, जानिए कैसे

Benefits to Street Vendors: योजना का लाभ पा चुकीं मिठाई की दुकान चलाने वाली चंद्रावती देवी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसी क्रम में पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है. बस्ती जनपद में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और क्यूआर कोड देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर जनपद के कई स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे और सरकारी योजनाओं को जमकर सराहा.

बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को आसानी से और कम समय में लोन मिल जाता है. शुरू में इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को सरकार 10 हजार का लोन देती है. इस लोन की किस्त वेंडर को हर महीने अदा करनी होती है. समय से लोन अदा करने वाले पटरी दुकानदारों को 7 प्रतिशत ब्याज में छूट भी दी जाती है.

तीसरी बार मिला लोन

दो बार पहले भी योजना का लाभ ले चुके छोटे-मोटे कॉपी-किताब की दुकान चलाने वाले आबिद अली को इस बार सरकार की तरफ से 50 हजार का लोन मिला है. आबिद अली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे अच्छी योजना कभी किसी सरकार के समय में नहीं आई थी. पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल से हम रेवड़ी पटरी दुकानदारों की किस्मत खुल गई है. पहले दो बार मैंने 10-10 हजार का लोन लिया था. उसे चुका दिया. इस बार मुझे 50 हजार का लोन मिला है. अब और बेहतर तरीके से मैं अपना व्यवसाय चला सकूंगा.

लोन के लिए भटकना नहीं पड़ा

योजना का लाभ पा चुकीं मिठाई की दुकान चलाने वाली चंद्रावती देवी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना से हमको 20 हजार का लोन कम समय में और आसानी से मिला है. इसे लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ी और न ही किसी को एक रुपया देना पड़ा.

5 हजार स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज स्ट्रीट वेंडर को सर्टिफिकेट और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड दिया गया. पीएम स्वनिधि योजना से शहर के लगभग 5 हजार स्ट्रीट वेंडरों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

Tags: Basti news, New Scheme, Pm narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें