बस्ती. बस्ती के नगर पंचायत रुधौली में शनिवार की शाम कपड़ा व्यापारी के (13) वर्षीय पुत्र का बदमाशों ने अपहरण (Kidnapping case) कर लिया. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, बदमाशों ने व्यापारी को फोन कर अपहरण की सूचना देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है. मामला सामने आते ही थाने पर कस्बे के व्यापरियों की भीड़ जुट गई. अंकित की मां और बहन दहाड़े मारकर रोने लगीं. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना कस्बे में फैलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पर पहुंच गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुटी है. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि रुधौली कस्बे के कसौधन वस्त्रालय के मालिक अशोक कुमार कसौधन का (13) वर्षीय पुत्र अखंड कसौधन उर्फ अंकित सेंट जेवियर स्कूल का छात्र है. वह शनिवार की शाम कस्बे में सब्जी लेने गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान ने किसी ने उसे बुलाया तो वह दुकान पर ही सब्जी रखकर सड़क के दूसरी ओर चला गया. कुछ देर बाद किसी ने उसके पिता को फोन कर अखंड के अपहरण की जानकारी दी. फोन करने वाले ने अशोक से 50 लाख रुपए तैयार रखने को कहा. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया.
यूपी में अवैध रूप से चल रहे ऑटो- टैक्सी स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक कसौधन द्वारा एक तहरीर मिली है. जिसमे अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमे अपहरणकर्ताओं द्वारा एक नंबर से काल कर फिरौती मांगी गई है, उस नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि एक चाय की दुकानदार का नंबर है. एसपी के मुताबिक उससे पूछताछ की गई उसके द्वारा जानकारी दी गयी कि एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल खराब होने की बात कह कर उससे फोन से काल किया था. उन्होंने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामद करने के लिए जिले की तीन व अन्य जनपदों की टीम लगाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Basti news, Basti Police, CM Yogi, Crime Against Child, Kidnapping Case, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government