होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basti News: पूर्व MLC वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण, CM योगी ने बताया पंचपूर्ण

Basti News: पूर्व MLC वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण, CM योगी ने बताया पंचपूर्ण

X
डॉ

डॉ वाईडी सिंह की पुस्तक का भी विमोचन किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुबौलिया स्थित एडी एकेडमी में स्वर्गीय डॉ.वाईडी सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को सं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बस्ती के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ और पूर्व एमएलसी स्वर्गीय डॉ. वाईडी सिंह सिंह के स्मृति में उनके ऊपर लिखी पुस्तक का विमोचन और प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय वाई.डी. सिंह को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती का सौभाग्य है कि डॉ. वाईडी सिंह का जन्म इस धरा पर हुआ है. बस्ती उनकी जन्मभूमि है और गोरखपुर कर्म भूमि, गोरखपुर से बीएससी करने के बाद फिर बाद में उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. फिर वहीं से डीसीएच किया और फिर एमफिल किया. इसके बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राचार्य के रूप में, प्राचार्य और विभागाध्यक्ष के रूप में फिर प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवा दी और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को एक नई ऊंचाई प्रदान की.

लाखों बच्चों के जीवन को बचाने के लिए प्रयास किया

मुख्यमंत्री ने डॉ. वाईडी सिंह के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक संवेदनशील शिक्षक के रूप में पूर्वांचल के लाखों बच्चों के जीवन को बचाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किया वो सराहनीय है. चिकित्सीय सेवा के लिए लोगों की सहायता के लिए हम शासन प्रशासन से पैसे लेते हैं, लेकिन मैंने देखा कि स्वर्गीय डॉ. वाईडी सिंह खुद का पैसा लगाकर लोगों की सेवा किया करते थे.

नेपाल और अन्य प्रदेश से आते थे लोग

सीएम ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का जो सबसे अच्छा विभाग माना जाता था वो वाइडी सिंह का बालरोग विभाग था. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आकर उनको अपने बच्चों को दिखाते थे. लोग हमसे भी सिफारिश करवाते थे कि आप बोल देते तो डॉ. वाईडी सिंह हमारे बच्चों को देख लेते, उनके दिखाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल और अन्य प्रदेश से लोग आते थे. जब मैं उनसे कहता था कि ये बहुत दूर से आया है. इनके पास कुछ नहीं है तो वो हंसते हुए कहते थे कि महाराज जी मन्दिर से फोन आ गया यही मेरे लिए प्रयाप्त है, फिर एक समाजसेवी के रूप में भी उन्होंने नई ऊंचाई हासिल की.

फ्री में देते थे सेवा

उन्होंने कहा कि डॉ. वाईडी सिंह बस्ती में भी शनिवार और रविवार को आ कर लोगों को फ्री में सेवा देते थे. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री ने जो पंचप्रण की बात की थी. वो सारी बातें डॉ वाईडी सिंह जी के व्यक्तित्व में झलकती थी, दिखाई देती थी. मुझे खुशी है की आज मुझे ऐसे व्यक्तित्व के प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

Tags: Basti news, Latest hindi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें