छापेमारी के बाद बस्ती के दुकानदारों ने बंद कर दीं अपनी दुकानें.
रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. शादी विवाह के मौसम के बीच बस्ती में जनपदवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब लोग दुकान पर जरूरी समान खरीदने गए और उनको दुकानों पर ताले लटके मिले. कुछ लोगों ने तो एडवांस में भी पैसा जमा कर रखा था. लेकिन दुकान बंद होने की वजह से उनको मायूस होकर लौटना पड़ा. असल में टैक्स वसूली की जो कार्रवाई हो रही है, उसके विरोध में दुकानदारों ने पूरा का पूरा बाज़ार बंद कर दिया, जिसका सबसे ज्यादा असर ग्राहकों पर पड़ा.
राज्य कर विभाग बस्ती जनपद में जीएसटी चोरी को लेकर लगातार छापेमारी करके कार्रवाई कर रहा है. व्यापारी इसे विभाग की एकतरफा कार्रवाई बता रहे हैं. विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बन्द कर दीं. व्यापारी राधेश्याम का कहना है यह कार्रवाई छोटे व्यापारियों पर ही क्यों की जा रही है, बड़े व्यापारियों पर क्यों नही? ‘हम कोरोना की मार से धीरे धीरे उबर ही रहे थे कि छापेमारी की यह कार्रवाई फिर कमर तोड़ रही है.’
सहायक आयुक्त राज्य कर विकास द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्तर पर जिले के कुछ व्यापारियों पर जीएसटी चोरी को लेकर सूची जारी की गई थी. इसी लिस्ट के आधार पर छापेमारी की जा रही है. द्विवेदी ने कहा अन्य व्यापारी परेशान न हों और अपनी दुकानें नियमित रूप से खोलें, डरने की कोई बात नहीं है. मामला यह है कि शासन स्तर से आए आदेश के बाद जनपद में कर विभाग ने 9 टीमें बनाकर तीन दिनों के भीतर 20 दुकानों पर कार्रवाई की है. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहने वाली है. कर विभाग ने यह कार्रवाई गोपनीय ढंग से की.
इधर, शादी के लिए शॉपिंग करने आए अजय कुमार ने बताया दुकानें बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हुई. ‘कल ही हमारे यहां प्रोग्राम है, जिसके लिए हम लोगों को कपड़े से लेकर अन्य जरूरी सामान की खरीदारी करनी थी. कुछ चीजों का ऑर्डर देकर हम लोग एडवांस भी दे चुके थे. आज दुकानें बंद होने से अब हमें अन्य जनपदों में जाकर खरीदारी करनी पड़ेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti news, GST collection