1962 है टोल फ्री नम्बर
रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती: जिस प्रकार से सरकार द्वारा जनता को तत्काल चिकित्सीय उपचार पहुंचाने के लिए 102 और 108 एम्बुलेंस चलाया जा रहा है. उसी प्रकार अब पशुओं को भी चिकित्सीय उपचार मिल सकेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पशुओं के लिए वेटनरी यूनिट की शुरुआत की है. जिसके तहत पशु पालक पशुओं की तबियत खराब होने पर टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपने पशुओं का समय से और बेहतर चिकित्सीय उपचार करा सकेंगे. समय रहते उपचार मिलने से पशुओं को भी बीमारी से त्वरित निजाद मिल सकेगा.
पशुओं के इलाज के लिए अब पशुपालकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, बल्कि उनके दरवाजे पर ही पशुओं का इलाज होगा. मोबाइल यूनिट सीधे पशुपालक के दरवाजे पर पहुंचेगी. मोबाइल वेटरनरी यूनिट में दवा के साथ ही इलाज के सारी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. पशुओं की तबियत खराब होने की स्थिति में पशु पालक सरकार द्वारा ज़ारी टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके एक घण्टे के अन्दर अपने पशु का चिकित्सीय उपचार पा सकेंगे.
वेटरनरी वैन में होगा इलाज
हर वेटनरी यूनिट में एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट और एक ड्राइवर समस्त चिकित्सीय सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगा जो मौके पर जाकर पशु का ईलाज करेंगे साथ ही जरूरत पड़ने पर उसी एम्बुलेंस से पशु को हॉस्पिटल भी पहुंचाया जा सकेगा. लेकिन अभी यह सुविधा सिर्फ सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही मिल सकेगा, अगर पशु पालक रात्रि 8 बजे के बाद फोन करते हैं तो फिर उनको इसका लाभ अगले दिन सुबह में मिलेगा.
मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन शुरु किया गया
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि बस्ती जनपद को सरकार की तरफ से 5 वेटनरी यूनिट मिला है, जिसका लाभ पशुपालक उठा सकेंगे, इमरजेंसी के समय पशु पालक अपने फोन से टोल फ्री नम्बर पर बात करके इसका लाभ ले सकेंगे और अतिशीघ्र पशु पालक के बीमार पशु का ईलाज हो सकेगा.
.
Tags: Basti news, Uttar pradesh news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत